keshav maharaj 200 in 99 innings

मेजबान जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच बुलावायो में खेले जा रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम में सडेंइन कप्तान केशव महाराज ने बड़ी उपलब्धि अपने नाम करते हुए इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले साउथ अफ्रीकन स्पिनर बन गए हैं। इस आर्टिकल में हम साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले पांच स्पिनरों पर एक नजर डालेंगे। 

साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले स्पिनर 

जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच 28 जून से 2 जुलाई के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी स्टेंड इन कप्तान केशव महाराज ने पहली पारी में 3 विकेट चटकाने के साथ-साथ बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में कामयाब रहे। मुकाबले में क्रेग एर्विन का विकेट चटकाने के साथ केशव महाराज टेस्ट इतिहास में 200 विकेट चटकाने वाले पहले साउथ अफ्रीकन स्पिनर बन गए हैं। महाराज ने अब तक 59 टेस्ट मुकाबलों में 29.62 की शानदार औसत से 202 विकेट अपने नाम किए हैं। 

उनके अलावा इस लिस्ट में ह्यूग टेफ़ील्ड 61 पारियों में 170 विकेटों कके साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर काबिज है। टेफील्ड अपने दौर से सबसे सफलत्तम साउथ अफ्रीकन स्पिनर गेंदबाजों में एक रहे हैं। हालांकि 65 बरस की उम्र में 25 फरवरी 1994 में को उनकी मौत हो गई थी। वहीं बाएं हाथ के स्पिनर पॉल एडम्स 76 पारियों में 134 विकेट के साथ तिसरे पायदान पर काबिज है। इनके अलावा पॉल हैरिस 63 पारियों में 103 विकेट चटकाकर लिस्ट में चौथे पायदान पर मौजूद है। वहीं निकी बोजे 72 पारियों में 100 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है। 

साउथ अफ्रीका के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज 

क्र.सं.

स्पिन गेंदबाज

पारियां

विकेट

1.

केशव महाराज 

99

202

2.

ह्यूग टेफ़ील्ड 61

170

3.

पॉल एडम्स 76

134

4.

पॉल हैरिस 63

103

5.

निकी बोजे 100

72