
Picture Credit: X
BCCI ने हाल ही में चौंकाने वाला फैसला लेते हुए इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली गई पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते अभिषेक नायर को बैटिंग कोच पद से हटा दिया है। हालांकि बीच आईपीएल कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर की है। जिसमें वरुण के साथ अभिषेक नायर भी खड़े नजर आ रहे हैं।
बीच आईपीएल कोलकाता में हो सकती है अभिषेक नायर की एंट्री
वरुम चक्रवर्ती की हालिया इंस्टा स्टोरी देखें तो उसमें स्टार स्पिनर भारत और केकेआर के पूर्व बैटिंग कोच अभिषेक नायर के साथ खडे़ नजर आ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि BCCI के भारतीय बैटिंग कोच पद से हटाए जाने पर अभिषेक नायर की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के बैटिंग कोच बन सकते हैं। गौरतलब है कि आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में बतौर बैटिंग कोच अभिषेक नायर की भी अहम भूमिका थी।
अभिषेक नायर के कार्यकाल में भारतीय टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप में खिताब अपने नाम करने के बाद हाल ही में पाकिस्तान की मेजबानी में खेले गई चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड को करारी शिकस्त देकर पिछले आठ महिनों में अपना दूसरा आईसीसी खिताब अपने नाम किया था। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे में टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई के निशान पर आ गए थे।
नायर के साथ-साथ फील्डिंग कोच टी दिलीप और फिटनेस कोच सोहम देसाई का भी भारतीय क्रिकेट कंट्रॉल बोर्ड ने एकाएक अनुबंध खत्म कर दिया है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने इन तीनों टीम मैनजमेंट मेंबर्स के रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। खबरों के मुताबिक इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के मौजूदा सहायक कोच रियान टेन डोइशे ही फील्डिंग कोच की भूमिका निभाते नजर आएंगे।