
हाल ही में BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर एक्शन लेते हुए भारतीय टीम के सहायक कोच अभिषेक नायर को बाहर का रास्ता दिखा दिया था। अभिषेक नायर के अलावा फील्डिंग कोच टी दिलीप और ट्रेनर सोहम देसाई की भी अपने पदों से छूट्टी हो गई थी। हालांकि भारतीय टीम मैनेजमेंट से बाहर निकलते ही अभिषेक नायर की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स में एंट्री हो चुकी है।
बीच आईपीएल अभिषेक नायर की हुई केकेआर में एंट्री
आईपीएल 2025 के बीच भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर की डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने एंट्री हो चुकी है। जिसकी जानकारी केकेआर ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की है। हालांकि केकेआर ने अपनी पोस्ट में इस बात का खुलासा नहीं किया है कि वह किस पद पर वापसी कर रहे हैं। गौरतलब है कि अभिषेक नायर आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स में बल्लेबाजी कोच के तौर पर काम कर चुके हैं।
हालांकि उसके बाद आठ महीनों पहले ही केकेआर के पूर्व मेंटर गौतम गंभीर ने नायर को भारतीय टीम की सपोर्टिंग स्टाफ की टीम में बतौर सहायक कोच शामिल किया था। लेकिन टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया में निराशाजनक प्रदर्शन की गाज अभिषेक नायर समेंत टी दिलीप और सोहम देसाई पर गिरी है।
KKR को मिली 7 में से तीन मैचों में मिली जीत
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन औसत रहा है। टीम ने अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से महज 3 में जीतने में कामयाब रही है। वहीं चार मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महज 95 रनों पर ढेर हो गई थी। उस मुकाबले में कोलकाता को 16 रनों से करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा था।