jasprit bumrah s exceptional first spell puts india ahead in first bgt test vs australia

Courtesy: BCCI

भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की रोमांचक बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस रोमांचक मैच में पहले दिन बल्लेबाजी में संघर्ष करने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी कराई।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया। ऐसे में दूसरे दिन की शुरुआत भी भारत के लिए शानदार रही है। एलेक्स कैरी का विकेट लेकर भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 11वां 5 विकेट पूरा करके ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना दबदबा जारी रखा।

पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने लिया 11वां 5 विकेट हॉल 

पर्थ टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया को जमकर परेशान करने वाले भारतीय कप्तान बुमराह को शनिवार, 23 नवंबर को अपना पांचवां विकेट लेने में देर नहीं लगी। बुमराह ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन की अपनी पहली ही गेंद पर एलेक्स कैरी को पंत के हाथों कैच कराकर वापस भेज दिया। बुमराह ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन बेहतरीन शुरुआत की, जिससे भारत को टेस्ट सीरीज के लिए पहली पारी में महत्वपूर्ण बढ़त हासिल करने में मदद मिल सकती है। 

जसप्रीत बुमराह टेस्ट मैच के पहले दिन घातक गेंदबाजी कराते हुए अनप्लेबल बने हुए थे। पहले दिन 10-3-17-4 के आंकड़े के साथ दिन समाप्त करने वाले बुमराह  दूसरी दिन की शुरुआत में भी उसी लय में नजर आए। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभाल रहे बुमराह ने पहले दिन शानदार स्पेल कराते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट के नुकसान पर 67 रनों पर रोक दिया था। 

बता दें कि भारत के पहली पारी में सिर्फ 150 रन पर आउट होने के बाद पर्थ टेस्ट में पहले गेंदबाजी करने के फैसलो को लेकर फैंस ने बुमराह की जमकर आलोचना की थी। हालांकि, बुमराह के नेतृत्व में भारतीय गेंदबाजी आक्रमण ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर पलटवार किया और उन्हें 67/7 पर रोक। बुमराह के साथ, मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को ध्वस्त करने के लिए सनसनीखेज स्पेल फेंके।

खबर लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 102 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं।