
लखनऊ सुपर जायंट्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए आईपीएल 2025 में अपने पहले मुकाबले में करीबी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि इस बार के बाद लखनऊ के लिए एक बढ़िया खबर आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान टीम में वापसी के लिए तैयार है। उन्हें बीसीसीआई मेडिकल टीम की ओर से हरी झंडी मिल गई है।
चोट से उबर चुके आवेश खान को मिली BCCI से हरी झंडी
27 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जाने वाल मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खुश खबरी आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज आवेश खान को बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने अगले मैच में वापसी के लिए हरी झंडी दे दी है। ईएसपीएनक्रिकइंफो के मुताबिक आवेश खान दाहिने घुटने की समस्या से जूझ रहे थे। उन्हें इस सप्ताह बीसीसीआई के मेडिकल स्टाफ से मंजूरी मिल गई है और वह जल्द ही एलएसजी टीम से जुड़ जाएंगे।
हालांकि आवेश खान ने जनवरी के आखिर से अब तक कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। उन्होंने आखिरी बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20ई सीरीज में भारत का प्रतिनिधित्व किया था। उसेक बाद वह रणजी ट्रॉफी में मध्यप्रदेश के लिए अहम मुकाबला भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में आवेश खान पिछले कुछ समय से बेंगलुरु स्थिति एनसीए में रिहैब से गुजर रहे थे।
गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जायंट्स टीम इस समय तेज गेंदबाजों की चोट से जूझ रही है। अपनी स्पीड से सुर्खियां बनाने वाले मंयक यादव से लेकर आकाश दीप, मोहसिन खान तक चोट के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। और उनकी जगह लखनऊ ने शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया है। ऐसे में रिपोर्ट के मुताबिक आवेश खान 27 मार्च को लखनऊ के दूसरे मुकाबले के लिए चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे।