babar azam aggressively reacts to wiaan mulder s throw at him during 2nd sa vs pak test sportstiger

Courtesy: X

मेजबान साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच केपटाउन के न्यूलैंड्स में दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने पहली पारी में रियान रिक्लटन की दोहरी शतकीय पारी समेत कुछ दो शतकीय पारियों की बदौलत 615 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी महज 194 रनों पर ढेर हो गई। हालांकि फॉलोऑन के बाद वापस बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम से साउथ अफ्रीकी गेंदबाज भीड़ गए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

बीच मैदान साउथ अफ्रीका गेंदबाज से भीड़ गए बाबर आजम 

पहली पारी में जल्दी ढेर होने के बाद पाकिस्तान टीम को मजबूर फॉलोऑन खेलना पड़ा। ऐसे में दूसरी पारी की शुरुआत करने उतरे कप्तान शान मसूद और बाबर आजम के बीच शुरुआती पहले विकेट के लिए 200 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने साउथ अफ्रीकी टीम को परेशान कर दिया। ऐसे में मेजबान टीम के तेज गेंदबाज वियान मुल्डर ने गुस्से में बाबर आजम की तरफ गेंद फेंकी। इसके बाद दोनों के बीच तीखी बहस हो गई।

बाबर आजम और वियान मुल्डर के बीच की घटना पाकिस्तान की दूसरी पारी के 32वें ओवर की चौथी गेंद पर हुई जब पाकिस्तान ने बिना की विकेट के नुकसान पर 141 रन बना लिए थे। मुल्डर ने गेंद को आजम की तरफ फेंकने के बाद चिल्लाकर बोले "तुम क्रीज से बाहर थे" बाबर आजम की गेंदबाजी की यह हरकत पसंद नहीं आई। हालांकि मामला ज्यादा बढ़ने से पहले ऑन-फील्ड अंपायरों ने बीच बचाव करते हुए स्थिति संभाली।

गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका ने पिछले टेस्ट मुकाबले में जोकि सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट पार्क में खेला गया था। उसमें पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट से जीत दर्ज करते हुए टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। साथ ही उस जीत के साथ मेजबान टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब रही।