openers abhishek sharma pathum nissanka

एशियाई क्रिकेट काउंसिल यानी एसीसी द्वारा हर दो साल में आयोजित होने वाले एशिया कप टूर्नामेंट में एशियाई उपमहाद्वीप के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलती है। यह टूर्नामेंट 1984 में शुरू हुआ था और अब तक इसके 16 संस्करण हो चुके हैं। 2016 में, एशिया कप पहली बार टी20 फॉर्मेट में खेला गया था।

टूर्नामेंट के बाद आईसीसी वर्ल्ड कप अभियान के अनुसार, यह टूर्नामेंट या तो वनडे फॉर्मेट में या टी20 फॉर्मेट में खेला जाता है। 2025 एशिया कप का आयोजन यूएई में 9 से 28 सितंबर के बीच हुआ। जिसके फाइनल मुकाबले में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को हराकर 9वां खिताब अपने नाम किया। इस आर्टिकल में हम टी-20 फॉर्मेट में खेले गए एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले तीन बल्लेबाजों पर एक नजर डालेंगे। 

3. अभिषेक शर्मा - 314 रन 

abhishek sharma likely to be picked for odi series against australia sportstiger

भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने यूएई में खेले गए एशिया कप 2025 में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से सबको प्रभावित करते हुए टूर्नामेंट में खेले गए 7 मुकाबला की 7 पारियों में 44.85 औसत और 200 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाएं।   

2. विराट कोहली - 429 रन 

virat kohli 153 runs 2016

एशिया कप इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली टॉप पर काबिज है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने टी20I एशिया कप की नौ पारियों में 429 रन बनाए। कोहली का बल्लेबाजी औसत 85.80 का है और उन्होंने टूर्नामेंट में तीन अर्धशतक और एक शतक लगाया है। उनका एकमात्र टी20I शतक एशिया कप 2022 में आया था। कोहली ने जून 2024 में टी20I क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

1. पथुम निसंका - 434 रन

pathum nissanka

 श्रीलंका की युवा सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने इस मल्टीनेशनल टूर्नामेंट में खेली गई 12 मुकाबले के 12 पारियों मे 39.45 की औसत से शानदार 434 रन बनाए। 2025 एशिया कप के सुपर-4 राउंड में भारत के खिलाफ उनके बल्ले से धमाकेदार शतक आया।