CSK coach Stephen Fleming

1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के बाद भारतीय टीम के मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। इसको मध्यनजर रखते हुए BCCI पीछले दिनों नए कोच पद के लिए आवेदन मांगे हैं। इस बीच एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि BCCI ने एमएस धोनी की मदद चेन्नई के मौजूदा कोच स्टीफन फ्लेमिंग को मनाने के लिए मांगी है। 

BCCI ने MS Dhoni से मांगी फ्लेमिंग को मनाने की मदद 

2021 से भारतीय टीम के साथ बतौर मुख्य कोच कार्यरत पूर्व भारतीय दिग्गज खिलाड़ी राहुल द्रविड़ का कार्यकाल अगले महीने खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के समापन के साथ पूरा होने जा रहा है। इसके लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने नए कोच पद के लिए आवेदन मांगें है। हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स ने दावा किया था कि आईपीएल सीजन के शुरुआती दौर में स्टीफन फ्लेमिंग से ही बात की थी। 

लेकिन फ्लेमिंग बतौर भारतीय कोच अनुबंध की अवधि को लेकर सहमत नहीं हुए। इसके बाद बोर्ड ने  गौतम गंभीर से लेकर जस्टिन लैंगर, महिला जयवर्धने से संपर्क किया है।  हालांकि स्टीफन फ्लेमिंग के साथ चर्चा अभी भी जारी है। बोर्ड उनको छोड़ने को तैयार नहीं है।  इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि BCCI चेन्नई के मौजूदा कोच और न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर स्टीफन फ्लेमिंग को भारतीय टीम मुख्य कोच बनाना चाहती है।

स्टीफन फ्लेमिंग अभी बोर्ड की पहली पसंद बने हुए है।इसके लिए BCCI पूर्व भारतीय कप्तान MS Dhoni की मदद लेने पर विचार कर रही हैं। गौरतलब है कि स्टीफन फ्लेमिंग ने 303 मुकाबलों में न्यूजीलैंड की कमान संभाली की हैं। वहीं आईपीएल में सबसे लंबे समय तक कोच पद पर बने हुए है। हालांकि रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पूर्व कीवी सलामी बल्लेबाज 2027 तक प्रतिबद्ध रहने की इच्छा नहीं है।