irfan pathan discloses he taunted impertinent shahid afridi during pakistan tour

Credit: X

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। पठान को सोशल मीडिया पर क्रिकेट को लेकर सटीक विशलेषण के अलावा ट्रोल्स को सही जवाब देने के लिए भी जाना जाता है। इस बीच हाल ही में एक इंटरव्यू में नजर आए इरफान पठान ने अपने खेल के दिनों में एक घटना के बारे में भी बात की, जब उनकी एक हवाई उड़ान के दौरान उनकी पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी के साथ गरमागरम बहस हो गई थी। 

फ्लाइट में शाहिद अफरीदी के भिड़ गए इरफान पठान 

लल्लनटॉप के साथ बातचीत के दौरान, पठान ने अपने क्रिकेट करियर के एक वाकये का जिक्र किया। जब 2006 में वह एक द्विपक्षीय सीरीज के लिए पाकिस्तान में थे, और उन दिनों, दोनों टीमें कराची से लाहौर के लिए एक ही हवाई जहाज में यात्रा कर रही थीं। उस उड़ान के दौरान, इरफान और अफरीदी दोनों को गरमागरम बहस हो गई थी। पठान इस घटना को लेकर बड़ा खुलासा किया। 

पठान ने लल्लनटॉप को दिए गए इंटरव्यू में कहा "2006 के दौरे के दौरान, हम कराची से लाहौर के लिए उड़ान से यात्रा कर रहे थे। दोनों टीमें एक साथ यात्रा कर रही थीं। अफरीदी ने आकर मेरे सिर पर हाथ रखा और मेरे बाल खराब कर दिए। उसने मुझसे पूछा, 'कैसा है बेटा?' मैंने कहा, 'तुम कब से मेरा बाप बन गया? उनका बचकाना व्यवहार था। वह मेरा दोस्त नहीं था। उसके बाद, अफरीदी ने मुझसे कुछ अपमानजनक शब्द कहे। उनकी सीट मेरे ठीक बगल में थी।"

उन्होंने आगे कहा, "अब्दुल रज्जाक तब मेरे साथ बैठे थे। मैंने उससे पूछा कि यहाँ किस तरह का गोस्त उपलब्ध है। उन्होंने मुझे विभिन्न प्रकार के गोस्त के बारे में बताया। फिर मैंने पूछा कि क्या कुत्ते का गोस्त उपलब्ध है। अफरीदी वहीं बैठे थे। रज्जाक यह सुनकर हैरान रह गए और उन्होंने कहा, 'अरे इरफान, तुम ऐसा क्यों कह रहे हो? उन्होंने कहा, 'मैंने कहा,' उसने (अफरीदी) कुत्ते का गोस्त खाया है, वह लंबे समय से भौंक रहा है। इसके बाद अफरीदी कुछ नहीं बोल सके। उन्होंने जो कुछ भी कहा होगा, मैंने बस इतना ही कहा होगा, 'देखो, वह फिर से भौंक रहा है।' इसके बाद वह पूरी उड़ान के दौरान चुप रहे।