
Credit: X
भारत के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने अपने पूर्व साथी इरफान पठान को अनावश्यक रूप से ट्रोल करने के लिए एक पाकिस्तानी फैन को जमकर फटकार लगाई। दरअसल उस पाकिस्तानी फैन ने वनडे वर्ल्ड कप के दौरान बाबर आजम के इरफान पठान को साक्षात्कार देने से इनकार करने का दावा किया था। उसी बात को लेकर हरभजन ने उस फैन की क्लास लगा दी।
हरभजन सिंह ने पाकिस्तानी फैन को लगाई फटकार
दरअसल एक पाक फैन ने बाबर आजम का वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'जब @इरफान पठान ने बाबर आजम से इंटरव्यू के लिए भीख मांगी है तो उन्होंने मना कर दिया। इस पोस्ट पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने तुरंत रिएक्शन देते हुए और ट्वीट किया, "इस वीडियो में इरफान पठान कहां है? ? बोले की तमीज तो आप लोगो को पहले ही नहीं थी। अब आँखो से दिखना बी बंद हो क्या? वेसे बी अगर अंग्रेजी में सवाल पूछ लिया तो पंगे पद जायेंगे।
यह मामला यहीं नहीं थमा इसके बाद हरभजन सिंह ने एक पाकिस्तानी पत्रकार को भी जमकर फटकार लगाई। फरीद नाम कि उस खेल पत्रकार ने पूर्व क्रिकेटर का मजाक उड़ाने की कोशिश की कि पाकिस्तानी क्रिकेटर ही कारण हैं कि भारतीय गेंदबाज देश में असुरक्षित महसूस करते हैं। फरीद खान ने भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया, जिसमें शाहिद अफरीदी ने सिंह पर लगातार चार छक्के लगाए।
पूर्व भारतीय क्रिकेटर पीछे नहीं हटे और 2009 में लाहौर में श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर हुए आतंकवादी हमले की तस्वीर साझा करने वाले पाकिस्तानी ट्रोल को करारा जवाब दिया। सिंह ने लिखा, "इसके लिए नहीं। क्रिकेट मैं जीत हर लगी रहती है। मैं आपको बताऊंगा कि असली समस्या यही है। फोटो पर एक नज़र डालें। एक फ ले और यहां से दफा हो जाए। फ का मतलब समझ आ गया होगा या समझाएँ? एफ का अर्थ है यूआर नाम। कृपया यह मत सोचिए कि आप एफ के अर्थ के बारे में क्या सोच रहे हैं। तुम्हें पता है कि मेरा शांति से क्या मतलब है "