
आईपीएल 2025 में एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा है। टीम इस सीजन खेले गए 14 मुकाबलों में से महज 4 मुकाबले जीतने में सफल रही और 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में पहली बार हुआ आईपीएल में सबसे नीचे सीजन खत्म किया। इस बीच आईपीएल 2026 से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने एक नई टीम का ऐलान किया है। जिसकी अगुवाई फाफ डू प्लेसिस करते नजर आएंगे।
MLC 2025 के लिए टेक्सास सुपर किंग्स ने किया स्क्वॉड का ऐलान
13 जून से मेजर क्रिकेट लीग का आगाज होने वाला है। सीजन का पहला मुकाबला पिछले सीजन की फाइनलिस्ट सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न और वॉशिंगटन फ्रीडम के बीच खेला जाएगा। इस लीग में चेन्नई सुपर किंग्स की एक फ्रेंचाइजी टेक्सास सुपर किंग्स भी हिस्सा लेती रही है। जिसकी अगुवाई चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व खिलाड़ी फाफ डू प्लेसिस करते नजर आएंगे। इस टीम में फाफ के अलावा डेवॉन कॉनवे, नूर अहमद, डेरिल मिचेल और मार्कस स्टोइनिस जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल है।
एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ होगा पहला मैच
फाफ की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स का सीजन का पहला मुकाबला पिछले सीजन प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही राशिद खान की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 14 जून को खेला जाएगा।
आईपीएल 2025 में चेन्नई का खराब प्रदर्शन
पांच बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 भुला देने वाला रहा है। इस सीजन की शुरुआत में नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद एमएस धोनी ने टीम की कमान संभाला। हालांकि बल्लेबाजों और गेंदबाजों के लगातार खराब प्रदर्शन के चलते चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल इतिहास में पहली बार पॉइंट्स टेबल के सबसे नीचे मौजूद रही। हालांकि टीम को आयुष म्हात्रे से लेकर डेवाल्ड ब्रेविस जैसे कुछ युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से आगामी सीजन को लेकर थोड़ी उम्मीद की किरण मिली।



