david miller

29 जून को बारबाडोस के किंग्स्टन ओवल मैदान में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया था। खेले गए इस अहम मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में हार और जीत के बीच केवल डेविड मिलर खड़े थे। हालांकि दुर्भाग्यवश मैच के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर सूर्यकुमार यादव के हैरतअंगेज कैच के चलते मिलर को पवेलियन लौटना पड़ा। और इसके चलते साउथ अफ्रीका खिताब जीतने में नाकाम रही। इस बीच मैच के बाद अफवाहें आई थी की डेविड मिलर ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। हालांकि इस पर डेविड मिलर ने चुप्पी तोड़ दी है। 

संन्यास की अफवाहों पर डेविड मिलर ने तोड़ी चुप्पी 

दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने सोशल मीडिया पर इस बात की पुष्टि की कि उन्होंने टी20आई क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। अनुभवी प्रोटियाज स्टार ने टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका की हार के बाद एक भावनात्मक संदेश सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए  कथित तौर पर टी20ई से संन्यास की घोषणा की अफवाहों का खंडन करते हुए पोस्ट शेयर की।

35 वर्षीय डेविड मिलर ने इंस्टाग्राम पर एक शेयर की कि वह अभी भी एक सक्रिय टी20ई क्रिकेटर हैं और दक्षिण अफ्रीका के लिए उपलब्ध रहेंगे।  मिलर ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "अफवाहों के विपरीत, मैंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया है। मैं प्रोटियाज के लिए उपलब्ध रहूंगा। सबसे अच्छा अभी आना बाकी है।

इस हार को सहना वाकई मुश्किल है - डेविड मिलर 

2024 टी20 विश्व कप के  फाइनल में मिली हार पर मिलर ने प्रतिक्रिया पर देते हुए कहा था कि, "मैं निराश हूं! 2 दिन पहले जो हुआ उस हार को सहना वाकई मुश्किल है। शब्द यह नहीं बताते कि मैं कैसा महसूस कर रहा हूं। एक बात मुझे पता है कि मुझे इस टीम पर कितना गर्व है।  यह यात्रा एक अविश्वसनीय थी, पूरे महीने उतार-चढ़ाव के साथ हमने दर्द सहा, लेकिन मुझे पता है कि इस टीम में लचीलापन है और यह स्तर बढ़ाता रहेगा।