ek taraf mohammad hain doosre taraf krishna dono tabahi macha dege shubham gill on stump mic 1

भारत और इंग्लैंड की बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मुकाबला लीड्स में खेला जा रहा है। मुकाबले के पांचवें दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 350 रनों की दरकार है। हालांकि मैच के पांचवें दिन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाते हुए अल्लाह और भगवान को लेकर कुछ कहते सुने जाते हैं। जिसका वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

स्टंप माइक में रिकॉर्ड हुई गिल की मजेदार बातचीत 

दरअसल मैच के पांचवें दिन लंच से पहले पहले सेशन में जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा दोनों एंड से गेंदबाजी कर रहे थे। ऐसे में गेंदबाजों का मनोबल बढ़ाते हुए शुभमन गिल मजेदार बात करते सुने गए। वायरल वीडियो में गिल ने कहा " एक तरफ मोहम्मद है, दूसरी तरफ कृष्णा...दोनों तबाही मचा देंगे।" उनकी यह बात सुनकर विकेट के पीछे मौजूद पंत समेत कई खिलाड़ी हंसते नजर आए। 

हालांकि उनके इस वायरल वीडियो क्लिप को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के कई अजीबो गरीब रिएक्शन भी देखने को मिले। कई फैंस ने गिल को इस तरह के मजाकिया बयान के लिए फटकार भी लगाई है। 

ये भी पढ़े: लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन दोनों टीमों के प्लेयर्स ने क्यों पहना ब्लैक आर्मबैंड? जानिए इसके पीछे की असली वजह

 

इंग्लैंड को जीत के लिए 254 रनों की जरूरत 

लीड्स में खेले जा रहे इस मुकाबले के पांचवें दिन लंच तक इंग्लैंड ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए बिना कोई विकेट गंवाए 117 रन बना लिए हैं। अब इंग्लैंड को एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का पहला मुकाबला जीतने के लिए महज 254 रनों की दरकार है।

जबकि उनके सलामी बल्लेबाज बेन डकेट और जैक क्रॉली क्रमश: 64 और 42 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। वहीं भारत को मुकाबला जीतने के लिए 10 विकेट चटकाने है। हालांकि पांचवें दिन लंच तक भारत के गेंदबाज एक भी विकेट लेने में नाकाम रहे हैं।