kevin pietersen michael vaughan takes dig at multan track

मेजबान पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला मुल्तान के मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 328 रन बोर्ड पर लगा दिए है। इस बीच सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन और केविन पीटरसन के मुल्तान की फ्लैट पिच का जमकर आचोलना करते नजर आए। इन दिग्गज इंग्लिश खिलाड़ियों का ट्वीट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मुल्तान की फ्लैट पिच का इंग्लिश दिग्गजों ने उठाया जमकर मजाक 

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करते हुए दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 328 रन बना लिए है। मुल्तान की इस फ्लैट पिच पर इंग्लिश तेज गेंदबाज जमकर संघर्ष करते नजर आए। मुल्तान टेस्ट के लिए बनाई गई इस पिच में गेंदबाजों के लिए बिल्कुल भी मदद नहीं है। 

ऐसे में मुल्तान की इस फ्लैट पिच का रवैया देखकर इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया इसके लिए पाकिस्तान की जमकर आलोचना करते जमकर भड़ास निकाली। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा कि'  मुल्तान की पिच एक सड़क की तरह दिख रही है.. टॉस जीतना यहां बढ़िया रहा.. शान मसूद को बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए देखकर भी अच्छा लगा। #PAKvsENG'

वहीं केविन पीटरसन ने लिखा कि ' मुल्तान का विकेट-गेंदबाजों का कब्रिस्तान है।'   बता दें कि गेंदबाजों के लिए बेजान इस पिच पर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सैम अयूब महज 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

हालांकि इसके बाद पाक कप्तान शान मसूद  (151) और अब्दुल्लाह शफीक (102) की 253 रनों की शानदार साझेदारी ने पाकिस्तान के लिए विशाल लक्ष्य की नीव रख दी है। बता दें कि 2022 में ऐसी ही पिच पर खेले गए मैच में मेहमान इंग्लैंड ने पहले दिन ही 506 रन बोर्ड पर लगाए थे।