
भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के बीच क्रिकेट जगत के लिए बुरी खबर आई है। पूर्व भारतीय स्टार क्रिकेटर दिलीप दोशी का निधन 23 जून की रात को लंदन में हो गया है। दोशी के करीबी पारिवारिक मित्र ने उनके निधन की जानकारी दी है। भारत के लिए 33 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेलने वाले दिलीप दोशी 77 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह गए हैं। बीसीसीआई ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी शेयर की है।
दिलीप दोशी का 77 वर्ष की उम्र में लंदन में निधन
22 दिसंबर 1947 को गुजरात के राजकोट में जन्में दिलीप दोशी ने 32 बरस की उम्र में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में 1979 में अपना टेस्ट डेब्यू किया। इसके एक साल बाद दोशी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही वनडे डेब्यू करने का मौका मिला। हालांकि दोशी ने चार साल बाद ही 1983 में अपने करियर का आखिरी टेस्ट मुकाबला खेला। इस दौरान खेले गए 33 टेस्ट मैचों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी कराते हुए 114 विकेट हासिल किए। साथ ही 15 वनडे मैचों में दोशी ने 22 विकेट चटकाए।
इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए उनके निधन की जानकारी दी। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर लिखा, "बीसीसीआई भारत के पूर्व स्पिनर दिलीप दोशी के दुखद निधन पर शोक व्यक्त करता है, जिनका दुर्भाग्य से लंदन में निधन हो गया। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।"
इस मौके पर बीसीसीआई के पूर्व सचिव निरंजन शाह ने दोशी की मौत पर दुख जताया। दोशी के करीबी सहयोगी शाह ने कहा, "यह मेरे लिए बेहद दर्दनाक और व्यक्तिगत क्षति है। दिलीप न केवल महान क्रिकेटरों में से एक थे, बल्कि उन बेहतरीन इंसानों में से एक थे जिन्हें मैंने कभी जाना है। उनका नेक दिल, ईमानदारी और खेल के प्रति अमूल्य समर्पण ने उन्हें वाकई खास बना दिया।"
गौरतलब है कि1968 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू करने वाले दिलीप दोशी ने 238 फर्स्ट क्लास मैचों में शानदार गेंदबाजी कराते हुए 898 विकेट हासिल किए थे।