
जारी टी20 वर्ल्ड कप के आखिरी सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में पहुंचकर इतिहास रच दिया है। यह पहली बार हुआ है कि अफगानिस्तान ने किसी भी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। हालांकि मैच के दौरान अफगानिस्तान के हरफनमौला खिलाड़ी गुलबदीन नईब ने एक अजीबोगरीब हरकत करके सभी को चौंका दिया था। नईब की इस हरकत पर भारतीय दिग्गज स्पिनर आर. अश्विन भी प्रतिक्रिया करने से खुद को रोक नहीं सके। हालांकि इसके जवाब में नईब ने मजेदार प्रतिक्रिया देकर महफिल लूट ली।
गुलबदीन नईब ने अश्विन के ट्विट का दिया मजेदार जवाब
दरअसल बारिश से प्रभावित इस मैच में अफगानिस्तान एक समय डीएलएस मैथड के अनुसार बांग्लादेश से दो रनों से आगे था। लेकिन उस समय बांग्लादेश के बल्लेबाज आक्रामक तरीके से बल्लेबाज करते नजर आ रहे थे। तभी अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट ने अफगानिस्तान के खिलाड़ियों को मैच धीमा करने का इशारा किया। जिसके फौरन बाद स्लिप में खड़े गुलबदीन नईब क्रैम्प का बहाना करते हुए मैदान पर गिर गए। जिसके चलते मैच कुछ समय रोकना पड़ा। हालांकि बारिश रुकने के कुछ देर बाद मैच वापस खेला गया जिसमें अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 108 रनों पर समेटकर समीफाइनल में जगह बनाई।
नईब की इसी हरकत को लेकर भारतीय दिग्गज स्पिनर ने मजाकिया अंदाज में नईब को रेड कार्ड देने की बात कही। जिसपर नईब ने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए लिखा 'कभी खुशी, कभी गम में होता है हैमस्ट्रिंग'
मैच की बात करें तो अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रहम्मनाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान की शानदार लेकिन धीमी ओपनिंग साझेदारी करके टीम को औसत शुरुआत दी। हालांकि इन दोनों सलामी बल्लेबाजों के अलावा कोई भी अफगानी बल्लेबाज बड़ा योगदान देने में नाकाम रहा। मगर आखिर में आए कप्तान राशिद खान ने तीन छक्कों की मदद से 10 गेंदों में 19 रन बनाकर टीम को 115 रनों के स्कोर तक पहुंचने में मदद की।
इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। टीम के सलामी बल्लेबाज तंजीम हसन बिना खाता खोले फजलहक फारुखी का शिकार बने। हालांकि दूसरे छोर पर खड़े लिटन दास ने आखिरी तक नाबाद 54 रनों की पारी खेलने के बावजूद टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।