web image 68

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का नौवां मुकाबला मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 29 मार्च को खेले गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई को 36 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या को एक ओर बड़ा झटका लगा है। जिसके चलते आईपीएल ने बड़ा एक्शन लेते हुए उन पर लाखों का जुर्माना लगाया है। 

हार्दिक पांड्या पर इस बड़ी गलती के चलते लगा लाखों का जुर्माना 

गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2025 का नौवां मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक बार फिर स्लो ओवर रेट के लिए दंडित पाया गया, जो पिछले साल से एक मैच का बैन झेल रहे थे। सीज़न के अपने पहले मैच में अपनी पूर्व टीम गुजरात टाइटन्स के खिलाफ, मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी पारी लगभग दो घंटे तक चली और पांड्या पर नए सीज़न में पहली बार ओवर-रेट मेंटेनेंस के अपराध के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।

आईपीएल ने बयान में कहा, "चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर गति के अपराध से संबंधित है, पांड्या पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया। भले ही धीमी ओवर गति के कई अपराध हों, लेकिन कप्तानों की मीटिंग के दौरान तय की गई आचार संहिता में बदलाव के अनुसार आईपीएल में इस सत्र से बैन नहीं होगा। हालांकि, कप्तानों के पास कई अपराधों के बाद उनके नाम के साथ डिमेरिट अंक जोड़े जाएंगे।

मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस ने अपने 20 ओवरों में 196 रन बनाए। गुजरात के लिए साई सुदर्शन टॉप स्कोरर रहे। वहीं जवाब में 197 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए शुरुआती विकेटों के बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा की जोड़ी ने मुंबई की पारी को संभाला। लेकिन जीत दिलाने में नाकाम रहे।