harleen deol sportstiger

मेजबान इंग्लैंड और भारतीय महिला टीम के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला साउथेम्प्टन के रोज बाउल क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 से जीत दर्ज की है। हालांकि मैच में भारतीय टीम की जीत से ज्यादा हरलीन देओल के अजीबोगरीब तरीके से रनआउट होने के लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है। 

अजीबोगरीब तरीके से रनआउट हुई हरलीन देओल 

दरअसल मेजबान इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 259 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसका पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बढ़िया शुरुआत की। हालांकि मंधाना के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय स्टार बल्लेबाज हरलीन देओल ने आते ही धमाकेदार बल्लेबाजी शुरु कर दी। जिसके लगने लगा की मुकाबला जल्द ही भारत के पक्ष में हो जाएगा। 

हालांकि भारतीय पारी के 22वें ओवर में हरलीन देओल की सुस्ती ने भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ा दी। दरअसल हरलीन देओल ने चार्ली डीन की गेंद पर ऑन साइड में हल्के हाथों से खेलने के बाद सिंगल के लिए तेजी से दौड़ लगाई। हालांकि एलिस डेविडसन रिचर्ड्स ने गेंद को तेजी से पकड़ते हुए नॉन स्ट्राइक एंड पर डायरेक्ट थ्रो लगा दिया। 

ये भी पढ़े: Video: दीप्ति शर्मा ने एक हाथ से जड़ा गगनचुंबी छक्का, भारत की दिलाई शानदार जीत

उस समय तक हरलीन देओल बड़े आराम से सिंगल पूरा कर चुकी थी। हालांकि उनका बल्ला जमीन की जगह हवा में रह गया। वहीं छलंगा की कोशिश में उनका जुता भी जमीन को नहीं छू सका। जिसके चलते थर्ड अंपायर ने हरलीन देओल को रनआउट करार दे दिया। 

ऐसे में बढ़िया टच में नजर आ रही हरलीन देओल 44 गेंदों में 27 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। उनके इस तरह से रनआउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई। हालांकि आखिरी में दीप्ति शर्मा की शानदार पारी के दम पर भारत ने मुकाबला जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। 

फैंस के रिएक्शन: