rohit sharma dinesh lad sportstiger

भारतीय वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने भारत को दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप खिताब जीताने के बाद टी20 फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि रोहित शर्मा के बचपन के कोच दिनेश लाड ने रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। लाड ने कहा है कि रोहित शर्मा 2027 में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप में खेलते नजर आएंगे। हालांकि इस दौरान लाड ने रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने पर चौंकाने वाला बयान दिया है।

WCT के बाद टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा - दिनेश लाड 

वीनू मांकड ट्रॉफी में मुंबई की अंडर-19 टीम में कोच की भूमिका निभा रहे दिनेश लाड फिलहाल दिल्ली में मौजूद है। इस बीच एक खेल पत्रकार से बात करते हुए दिनेश लाड ने अपने पूराने शिष्य रोहित शर्मा के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।  लाड का मानना है कि रोहित शर्मा को वनडे वर्ल्ड कप 2027 से पहले इंटरनेशलन क्रिकेट से संन्यास नहीं लेंगे। इस साल जून में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में टीम को चैंपियन बनाने के बाद रोहित शर्मा और अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वहीं इन दिनों टेस्ट चैंपियनशिप के बाद रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के कयास लगाए जा रहे हैं। हालांकि उनके बचपन के कोच इसे नकार दिया है। 

जब पत्रकार ने लाड से पूछा कि क्या वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे? कोच ने इसे नकार दिया और कहा कि "मैं ये नहीं कह रहा हूं कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के बाद रोहित टेस्ट से संन्यास से की घोषणा कर देंगे। शायद कर भी दें, क्योंकि जैसे जैसे उनकी उम्र बढ़ रही है। उन्हें देखते हुए ऐसा लग रहा है। वह टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं। इसका दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि वह वनडे क्रिकेट के लिए खुद को एकदम फिट रखना चाहते हो। हालांकि इसके बारे में 100 फीसदी वादा नहीं करता कि रोहित शर्मा वनडे वर्ल्ड कप 2027 में खेलेंगे"

लाड ने आगे कहा कि रोहित के बारे में उन्हें एक बात शुरु से ही पसंद थी। वह है उनकी सकारात्मक सोच। रोहित स्कूल के समय से ही सकारात्मक क्रिकेट खेलने पर भरोसा रखते थे। उनका हमेशा से ही मानना रहा है कि अगर टेंशन लेकर खेलेंगे तो रन कैसे बनेंगे।"