virender sehwag

Highest individual scores in IPL playoffs: आईपीएल 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों का आगाज 29 मई से होने जा रहा है। टॉप चार टीमों के बीच क्वालीफायर 1 और ऐलिमीनेटर मुकाबले जहां पंजाब के मुल्लानपुर में 29 मई और 30 मई को खेले जाएंगे। उसके बाद क्वालीफायर 2 और आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबले क्रमश: 1 और 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे। प्लेऑफ में जगह बनाने वाली टीमों का फैसला हो चुका है। बेंगलुरु, पंजाब, गुजरात और मुंबई पहुंचने वाली चार टीमें बन चुकी है। इस आर्टिकल में हम अब तक आईपीएल इतिहास में खेले गए प्लेऑफ मुकाबलों में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।

आईपीएल प्लेऑफ में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

5. मुरली विजय - 113 रन 

murali vijay

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज मुरली विजय आईपीएल 2012 में खेले गए क्वालीफायर 2 में चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 58 गेंदों में 113 रनों की धमाकेदार पारी खेलते हुए टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत दिलाई थी। उनकी इस पारी 15 चौके और छह छक्के शामिल थे। 

4. रिद्धिमान साहा - 115 रन 

wriddhiman saha

पंजाब किंग्स के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा आईपीएल 2014 में बेंगलुरु में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में 115 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी। उनकी इस पारी में 10 चौके और आठ छक्के शामिल थे। हालांकि साहा की इस शानदार पारी के बावजूद पंजाब किंग्स ने आखिरी गेंद पर मैच गंवा दिया। 

3. शेन वॉटसन - 117 रन 

shane watson

चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व सलामी बल्लेबाज शेन वॉटसन ने वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 फाइनल में 57  गेंदोंं का सामना करते हुए 117 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गई उनकी इस पारी में 11 चौके और आठ छक्के लगाए थे। 

2. वीरेंद्र सहवाग - 122 रन 

virender sehwag

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने आईपीएल 2014 के क्वालीफायर 2 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ महज 58 गेंदों में 122 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। वानखेड़े स्टेडियम में खेली गई इस पारी में 12 चौके और 8 छक्के शामिल थे। 

1. शुभमन गिल - 129 रन 

shubman gill created history during gt vs mi match became the first player to make a big record in ahmedabad

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 60 गेंदों में 7 चौके और 10 छक्कों की मदद से 129 रनों की पारी खेली थी। उनकी इस पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया था।