भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सभी को हैरान करते हुए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। हालांकि शिखर धवन चाहते हैं कि उनके बेटे को उनके रिटायरमेंट और क्रिकेट सफर के बारे में पता हो। गौरतलब है कि शिखर की वाइफ आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद वह अपने बेटे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं।
जोरावर मुझे क्रिकेटर से ज्यादा अच्छे आदमी के तौर पर याद रखे - शिखर धवन
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और चैंपियंस ट्रॉफी 2013 में भारतीय टीम के जीत के हीरो रहे शिखर धवन ने आखिरकार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। शिखर धवन आखिरी बार 10 दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय जर्सी में नजर आए थे। इस बीच हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर को लेकर एक दिल जीतने वाली बात कही हैं।
धवन ने कहा है कि "मुझे उम्मीद हैं कि जोरावर को मेरे रिटायरमेंट और मेरे क्रिकेट करियर के बारे में सब पता चल जाएगा। लेकिन एक क्रिकेटर से ज्यादा मैं चाहता हूं कि जोरावर मुझे एक अच्छे इंसान के तौर पर याद रखे,जोकि अच्छे काम करता है। और अपने आस-पास के लोगों में सकारात्मकता लाने की कोशिश करते हैं।"
अक्षय कुमार निभाएं बोयोपिक में किरदार
हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान जब उनसे पूछा गया कि उनका अपनी बायोपिक को लेकर क्या ख्याल है। इस पर शिखर धवन ने कहा कि " मैं यह तभी पंसद करुंगा, जब इसे अच्छे से बनाया जाए। जहां तक इसमें रोल निभाने की बात हैं तो मैं खुशी-खुशी करुंगा, बशर्ते में फिल्म के लिए अहम योगदान दे संकू। हालांकि किसी अभिनेता की बात करुं तो मैं चाहूंगा अक्षय कुमार मेरी बायोपिक में मुख्य किरदार निभाएं। क्योंकि अक्षय में गजब की एनर्जी है।
गौरतलब है कि 2010 में भारत के लिए क्रिकेट में पदार्पण करने वाले शिखर धवन ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए है। इसके साथ ही धवन 2013 की चैंपियंस ट्रॉफी विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।