बांग्लादेश के खिलाफ घर पर दो मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान, पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने अपनी टीम के भीतर मैच फिक्सिंग के बारे में एक पत्रकार के दावे को खारिज करते हुए इसे बेबुनियाद बताया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में निराशाजनक के बाद पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम में गुटबाजी की रिपोर्टें सामने आई थी।
मैच फिक्सिंग के आरोंपों के चलते रिपोर्टर भड़के शान मसूद
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार एक पत्रकार ने मसूद से सवाल पूछा कि अरशद नदीम के पेरिस ओलंपिक-2024 में गोल्ड जीतने के बाद वह टीम के साथियों को क्या संदेश देना चाहेंगे? रिपोर्टर ने साथ में जोड़ा कि नदीम ने जो सफलता हासिल की है उसके बाद खिलाड़ियों को काफी पैसा मिलता है और ये जाहिर तौर पर उससे ज्यादा होता है जो खिलाड़ी मैच फिक्सिंग जैसी गलत गतिविधियों से कमाते हैं। इस पर मसूद को सफाई देने को मजबूर होना पड़ा।
जवाब में, शान मसूद ने कहा कि वह पाकिस्तान के लिए खेलते समय अपने खिलाड़ियों की मंशा पर सवाल उठाने के लिए नहीं हैं। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने यह भी टिप्पणी की कि दुनिया में कोई भी उनके खिलाड़ियों की ईमानदारी पर सवाल नहीं उठा सकता है, जबकि पत्रकार के मैच फिक्सिंग के बयान से सहमत नहीं है।
मैं किसी के इरादे पर सवाल नहीं उठा सकता क्योंकि आपने मैच फिक्सिंग शब्द का इस्तेमाल किया हैः शान मसूद
उन्होंने कहा, "मैं किसी के इरादे पर सवाल नहीं उठा सकता क्योंकि आपने मैच फिक्सिंग शब्द का इस्तेमाल किया था। मुझे नहीं लगता कि पाकिस्तान क्रिकेट के मौजूदा ढांचे में कोई भी उनकी ईमानदारी पर सवाल उठा सकता है।
यह कुछ ऐसा है जिससे मैं बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं। दूसरा, विश्व कप अब बीत चुका है और हमें आगे देखने की जरूरत है। मैं गारंटी दे सकता हूं कि हमारे सभी खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए मैच जीतना चाहते हैं लेकिन जीत और हार होती है और जब भी हम हारते हैं तो हमें सबसे ज्यादा दुख होता है।"