
Credit: X
भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 754 रन बनाकर सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। हालांकि बावजूद इसके आईसीसी की हालिया रैंकिंग में गिल को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। जिसके चलते गिल आईसीसी की टॉप 10 रैंकिंग से बाहर हो गए हैं।
शुभमन गिल को आईसीसी रैंकिंग में हुआ बड़ा नुकसान
इंग्लैंड में खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल ने इतिहास रचते हुए बतौर कप्तान सेना देशों में सर्वाधिक रन बनाने वाले पहले एशियाई खिलाड़ी बने। हालांकि इसके बावजूद गिल को आईसीसी की हालिया जारी टेस्ट रैंकिंग में बड़ा नुकसान उठाना पड़ा।
गिल बल्लेबाजों की ताजा रैंकिंग में 725 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप 10 से बाहर 13वें पायदान पर खिसक गए हैं। आखिरी दो टेस्ट मैचों में औसत प्रदर्शन का खामियाजा गिल को भुगतना पड़ा है। एजबेस्टन टेस्ट के दौरान दोनों पारियों में धमाकेदार शतक के चलते वह 807 रेटिंग पॉइंट्स लेकर टॉप 10 में मौजूद थे।
वहीं यशस्वी जायसवाल को ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में धमाकेदार शतक का फायदा जारी टेस्ट रैंकिंग में हुआ है। तीन स्थानों के सुधार के साथ जायसवाल पांचवें पायदान पर पहुंच गए हैं। जायसवाल ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 14 चौकों की मदद से 118 रनों की जूझारू पारी खेली थी।
ये भी पढ़े: रोहित-कोहली के भविष्य पर जल्द होगा बड़ा फैसला, वनडे वर्ल्ड कप में खेलना मुश्किल
जो रूट की बादशाहत जारी
जो रूट ने भारत के खिलाफ सीरीज में तीन शतकीय पारियां खेली। जिसका फायदा उन्हें हालिया टेस्ट रैंकिंग में देखने को मिला। सीरीज में 537 रन बनाकर जो रूट ने 908 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर अपनी जगह मजबूत कर ली है। वहीं इंग्लैंड के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीतने वाले हैरी ब्रूक ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में शानदार शतक जड़ा था। जिसके चलते वह टेस्ट रैंकिंग में 868 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे पायदान बने हुए हैं।