daniesh kaneria calls out pm sharif over silence on pahalgam attack

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर पाकिस्तान प्रधानमंत्री की चुप्पी को लेकर सवाल उठाते हुए बड़ा बयान दिया है। साथ ही हमले में पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप लगाते हुए बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसको लेकर पोस्ट करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को निशाना बनाया है। 

पाकिस्तानी क्रिकेटर ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर साधा निशाना 

23 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने की खबर है। यह हमला आतंकियों ने धर्म के आधार पर नाम पूछ-पूछ कर किया है। इस बीच दुनियाभर में इस हमले की कड़ी निंदा की जा रही है। हालांकि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की ओर से इसको लेकर कोई बयान सामने नहीं आया है। इसपर पाकिस्तान के पूर्व स्टार स्पिनर दानिश कनेरिया ने प्रधानमंत्री की इस चुप्पी पर सवाल उठाते हुए हमले में पाकिस्तान के हाथ होने के लेकर बड़ा बयान दिया है। 

कनेरिया ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पोस्ट करते हुए लिखा "अगर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से सच्चाई जानते हैं - आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं। शर्म आनी चाहिए आपको।" 

भारत ने की PSL की लाइव स्ट्रीमिंग बंद 

इस आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने कई बड़े फैसले लेने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग की लाइव स्ट्रीमिंग फैनकोड को बंद करने का आदेश दिया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान सुपर लीग के डीजिलट राइट भारत में फैनकोड़ के पास थे। इसके साथ ही कुछ रिपोर्ट्स ने दावा किया है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में अगल-अलग ग्रुप में रखने के निर्देश भी दिए हैं।