team india sportstiger 1726233791058 original

मेजबान भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जमकर तैयारी करती नजर आ रही है। इस मुकाबले के साथ भारत के लंबे टेस्ट सीजन की शुरुआत होने जा रही है। भारत को अगले कुछ महीनों में 10 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं।

जिनमें से पांच घर पर और पांच इस साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया में मेजबान टीम के विरोध खेले जाएंगे। ऐसे में भारत टीम की नजर चेन्नई टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करते हुए लंबे टेस्ट सीजन की शुरुआत करने पर होगी। इस मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है। आईए एक नजर डालते हैं। 

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

टॉप ऑर्डर: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयस्वाल, शुभमन गिल

rohit sharma yashasvi jaiswal shubman gill sportstiger

रोहित शर्मा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। इससे पहले इंग्लैंड सीरीज के दौरान रोहित शर्मा ने दो शतक और एक अर्धशतक की मदद से 400 रन बनाए थे। शर्मा ने 18 पारियों में 40.66 की औसत से 732 रन बनाए हैं। दूसरी ओर, यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड तोड़ टेस्ट सीरीज खेली।

जहां उन्होंने पांच टेस्ट में 89 की औसत से 712 रन बनाए। क्रिकेटर ने दो दोहरे शतक और तीन अर्धशतक बनाए। आमतौर पर भारतीय क्रिकेट में अगले सुपरस्टार के तौर पर देखे जाने वाले शुभमन गिल को तीसरे नंबर की जिम्मेदारी दी गई थी।  इंग्लैंड टेस्ट के दौरान, गिल ने दो अर्धशतक और एक शतक बनाकर श्रृंखला का अंत 452 रनों के साथ किया।