thumbnail

Credit: BCCI

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 19 अक्टूबर को पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले के साथ हो चुका है। बारिश से प्रभावित पहले मुकाबले में भारत को साथ विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। 7 महीनें के लंबे समय के बाद भारतीय जर्सी में नजर आए विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला खामोश रहा। हालांकि 23 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले में जीतकर भारतीय टीम सीरीज बराबर करने की मंशा से मैदान में उतरेगी।  दूसरे मुकाबले में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ इस प्रकार हो सकती है।

ओपनर: रोहित शर्मा और शुभमन गिल (कप्तान)

openers

रोहित शर्मा टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल के साथ भारत के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए तैयार हैं। रोहित शर्मा पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में महज 8 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार हुए। वही कप्तान गिल भी बतौर वनडे कप्तान पहले मैच में प्रभावित करने में नाकाम रहे। 

मध्यक्रमः विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर)

middle order

विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में वनडे में शानदार रिकॉर्ड है। उन्होंने 29 मैचों में 51.03 की औसत और 89.06 की स्ट्राइक रेट से 1327 रन बनाए हैं। भारत के पूर्व कप्तान के नाम पांच शतक और छह अर्धशतक हैं। हालांकि पहले वनडे मुकाबले में कोहली खाता खोलने में भी असफल रहे। 

श्रेयस अय्यर नंबर चार पर अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे हैं। 4 हाल के वर्षों में कुछ लगातार प्रदर्शन के साथ भारत के वनडे टीम में अपनी जगह पक्की की है। उनके अलावा केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए 17 एकदिवसीय मैचों में 61.08 की शानदार औसत से रन बनाए हैं। हालाँकि, डाउन अंडर में खेले गए तीन मैचों के लिए औसत 31 तक गिर जाता है। कर्नाटक के इस क्रिकेटर की मध्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका होगी।

ऑलराउंडरः अक्षर पटेल, नीतीश कुमार रेड्डी

all rounder

ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर अपने करियर का पहला टेस्ट मैच खेलने वाले नीतीश कुमार रेड्डी पर्थ में ही अपना वनडे क्रिकेट में डेब्यू करते नजर आ सकते हैं। वह हार्दिक पांड्या की भूमिका निभाना चाहेंगे। अक्षर पटेल टीम में स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर की भूमिका निभाएंगे। वह गेंद के साथ साथ बल्ले से भी दम दिखाने की कोशिश करेंगे।

गेंदबाजः कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

bowlers

कुलदीप यादव पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। वह टी20 एशिया कप 2025 और उसके बाद वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर ने ऑस्ट्रेलिया में 5.90 की इकॉनमी रेट से इतने ही वनडे मैचों में तीन विकेट लिए हैं।

इनके अलावा हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर चुना जाना फैंस के लिए हैरान करने वाला था लेकिन वह यहां खेले गए अपने टेस्ट अनुभव का इस्तेमाल करते नजर आ सकते हैं। अर्शदीप सिंह टी20ई क्रिकेट में भारत के अग्रणी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वह बुमराह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद सिराज का साथ देते नजर आएंगे। वहीं मोहम्मद सिराज गेंदबाजी यूनिट की अगुवाई करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवनः

रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।