
आईपीएल 2025 20वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने वानखेड़े में 10 बरस बाद मेजबान मुंबई इंडियंस को हराकर करीबी जीत दर्ज की। हालांकि मुकाबला जीतने के बावजूद RCB के कप्तान रजत पाटीदार को BCCI ने मैच के दौरान स्लो ओवर रेट का दोषी पाया गया, जिसके चलते उनपर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने लाखों रुपयों का जुर्माना ठोक दिया है।
रजत पाटीदार पर BCCI ने ठोका लाखों का जुर्माना
रजत पाटीदार की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 2015 के बाद पहली बार वानखड़े स्टेडियम में घरेलू टीम मुंबई इंडियंस को 12 रनों से हराकर मुंबई के इस अभेद किले को भी भेद दिया है। इस हाई स्कोरिंग मैच में जीत के बावजूद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार को मैच में स्लो ओवर रेट के चलते BCCI ने लाखों का जुर्मना ठोका है।
आईपीएल की ओर से जारी बयान के मुताबिक "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान रजत पटिदार पर उनकी टीम पर मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया है। टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 का 20 वां वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में मुंबई इंडियंस के खिलाफ। चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत सीजन का उनकी टीम का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, इसलिए पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।"
गौरतलब है कि आईपीएल 2025 में अब तक चौथी बार किसी कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते जुर्माना लगा है। इनसे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या, राजस्थान रॉयल के स्टैंड इन कप्तान रियान पराग, लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत पर भी मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते 12-12 लाख का जुर्माना लग चुका है।