भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले बड़ा झटका लगा है। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद घुटने की चोट से जूझ रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की इंडियन टीम में वापसी पर बड़ा अपडेट सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक घुटने की सूजन की वजह से मोहम्मद शमी का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में वापसी करना मुश्किल है। इस अपडेट ने टीम इंडिया समेत फैंस की चिंता भी बड़ा दी है।
BGT के लिए मोहम्मद शमी की टीम इंडिया में वापसी मुश्किल
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक लंबे समय से घुटने की चोट से जुझ रहे भारतीय स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के घुटने में सूजन आ गई है। जिसे ठीक होने में तकरीबन छह से आठ सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में शमी की ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया में वापसी संशय के घेरे में हैं।
टाइम्स ऑफ इंडिया को BCCI के एक सूत्र ने बताया है कि "शमी ने गेंदबाजी फिर से शुरू कर दी थी और वह जल्द ही कॉम्पिटेटिव क्रिकेट में वापसी करने की राह पर दिख रहे थे। लेकिन हाल ही में घुटने की यह चोट फिर उभर आई है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम चोट का आकलन कर रही है, लेकिन इसमें काफी समय लग सकता है।"
"यह एनसीए मेडिकल टीम के लिए एक झटका है। वे एक साल से भी अधिक समय से इस पर काम कर रहे हैं। उनके पास सबसे बेहतरीन वर्क लोड मैनेजमेंट सिस्टम है। मेडिकल टीम उसे जल्द से जल्द मैदान पर वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है।"
गौरतलब है कि इससे पहले सितंबर में शमी ने खुलासा किया था कि वह जल्द से जल्द टीम इंडिया के लिए मैदान पर वापसी करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा था कि शमी अक्टूबर में शुरु हो रहे रणजी ट्रॉफी सीजन में पश्चिम बंगाल की ओर से खेलते नजर आ सकते हैं। हालांकि इस चौंकाने वाली रिपोर्ट के बाद यह मुश्किल लग रहा है।
मैं वापसी में कोई जल्दबाजी नहीं करुंगा - मोहम्मद शमी
शमी ने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि "कोशिश जल्दी ही कर रहा हूं, क्यों कि मैं जनता हूं, काफी टाइम हो गया है टीम से बाहर रहते हुए।" हालांकि, मैं यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि जब मैं वापस आऊं तो मुझे कोई असुविधा न हो। मुझे अपनी फिटनेस पर काम करना होगा, ताकि कोई असुविधा न हो। मैं जितना मजबूत होकर लौटूंगा, मेरे लिए उतना ही बेहतर होगा। मैं कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहता और फिर चोटिल होने का जोखिम नहीं लेना चाहता। मैं तब ही वापसी करूंगा, जब 100 फीसदी फिट हो जाउंगा।"