dilip vengsarkar

भारतीय स्टार ओपनर केएल राहुल ने लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में सीराज का अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़ा था। राहुल की इस शतकीय पारी के दम पर भारतीय टीम ने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में मेजबान टीम की बढ़त बनाने की मंशा को नाकाम किया था। इस शतकीय पारी के साथ केएल राहुल बतौर ओपनर यह कारनामा करने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले भारतीय टीम के पूर्व कई  दिग्गजों ने इस ऐतिहासिक मैदान पर शतकीय पारी खेलकर अपना नाम ऑनर्स बॉर्ड पर लिखवा रखा है। इस आर्टिकल में हम लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे। 

लॉर्ड्स में सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज 

भारतीय स्टार सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने लॉर्ड्स में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मुकाबले की पहली पारी में लॉर्ड्स के मैदान पर अपना दूसरा टेस्ट शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इस शतकीय पारी के साथ केएल राहुल पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसकर के बाद लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे सलामी बल्लेबाज बन गए हैं। 

इस लिस्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज दिलीप वेंगसकर तीन शतकीय पारियों के साथ टॉप पर मौजूद है। वहीं दो शतकीय पारियों के साथ केएल राहुल दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। हालांकि इस ऐतिहासिक मैदान पर शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों में राहुल द्रविड़, मोहम्मद अजहरूद्दीन समेत पूर्व कप्तान सौरव गांगुली शामिल है। इनके अलावा पूर्व भारतीय स्टार विराट कोहली से लेकर रोहित शर्मा तक इस एतिहासिक मैदान पर टेस्ट शतक लगाने में नाकाम रहे हैं। हालांकि केएल राहुल इस मैदान पर दो शतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर चुके हैं। 

टेस्ट मैचों में लॉर्ड्स पर भारत के लिए सर्वाधिक शतक

खिलाड़ी

शतक

दिलीप वेंगसरकर

3

केएल राहुल

2

राहुल द्रविड़ 

1

मोहम्मद अजहरूद्दीन

1

सौरव गांगुली

1