most runs by and indian batter in a test series in england

Picture Credit: BCCI/X

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है। लॉर्ड्स के मैदान में खेले गए तीसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को मिली 22 रनों की करीब हार के बाद टीम इंडिया सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। हालांकि शुरुआती दो टेस्ट मैचों में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। हालांकि बावजूद इसके गिल के नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों पर एक नजर डालेंगे।

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

हेडिंग्ले में खेले गए कप्तान के तौर पर पहले ही मुकाबले में शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर इतिहास रच दिया था। इसके बाद गिल ने एजबेस्टन में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले की दोनों पारियों में क्रमश: 269 और 161 रनों की पारी खेलकर एक ही मैच में 430 रन बना डाले। हालांकि इसके बाद लॉर्ड्स टेस्ट की दोनों पारियों में गिल के बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई। बावजूद इसके गिल इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने सीरीज के तीन मुकाबलों में अब तक 607 रन बना दिए हैं। दो मुकाबले अभी खेले जाने हैं। उन्होंने इस मामले में पूर्व दिग्गज राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ा है। 

द्रविड़ 2002 में 602 रनों के साथ भारत की ओर से इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की थी। सीरीज में  द्रविड़ के बल्ले से तीन शतकीय पारी और 1 अर्धशतक आया था। जिसके चलते भारतीय टीम सीरीज 1-1 से ड्रॉ कराने में सफल रही थी। वहीं द्रविड़ के बाद 593 रनों के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है। कोहली ने 2018 दौरे में इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इतिहास रचा था। उन्होंने इस दौरे पर एक के बाद एक रिकॉर्ड तोड़ते हुए आलोचकों के मुंह बंद करा दिए थे। 

इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज 

खिलाड़ी

मैच

पारियां

रन

बेस्ट

शुभमन गिल (2025) 3 6 607 269
राहुल द्रविड़ (2002) 4 8 602 217
विराट कोहली (2018) 5 10 593 149
सुनील गावस्कर (1976) 8 7 525 210
राहुल द्रविड़ (2011) 4 8 461 146*