
लॉर्ड्स में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के तीसरे मुकाबले में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है। मैच के तीसरे दिन भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 34 छक्के लगाने के वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विव रिचर्ड्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। अपने 17 साल के टेस्ट करियर में, रिचर्ड्स ने इंग्लैंड के खिलाफ 36 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया है और 34 छक्के लगाए हैं, वहीं पंत, जो इंग्लैंड के खिलाफ अपने 15वें टेस्ट मैच में खेल रहे थे, ने 36 छक्के लगाए हैं। इस आर्टिकल में हम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालेंगे।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज
पंत ने भारत की पहली पारी के 59वें ओवर में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स की गेंद र छक्का जड़कर कैरेबिन दिग्गज विव रिचर्ड्स का रिकॉर्ड तोड़ा। इसके बाद उन्होंने अगले ही ओवर में शोएब बशीर को भी छक्का जड़कर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 35वां छक्का जड़ा। बेन स्टोक्स की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में पंत के अलावा विव रिचर्ड्स, टिम साउथी, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल शामिल है।
पंत ने भारत की पहली पारी में 112 गेंदों का सामना करते हुए 74 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने केएल राहुल के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की। हालांकि तीसरे दिन लंच से पहले बेन स्टोक्स के शानदार थ्रो के चलते पंत को रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।
मैच की बात करें तो भारत को इस मुकाबले में 22 रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड से जीत के लिए मिले 193 रनों के लक्ष्य के जवाब में भारतीय टीम महज 170 रनों पर सिमट गई। रवींद्र जडेजा नाबाद 61 रन बनाकर भारत की ओर से दूसरी पारी में टॉप स्कोरर रहे।
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों में सर्वाधिक छक्के
ऋषभ पंत (भारत) - 36*
विव रिचर्ड्स (वेस्टइंडीज) - 34
टिम साउथी (न्यूजीलैंड) - 30
यशस्वी जयसवाल (भारत) - 27*
शुभमन गिल (भारत) - 26*