most t20 finals won by a player

Picture Credit: X

13 जुलाई को टेक्सास के डेलास स्थित ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेले गए मेजर लीग क्रिकेट के फाइनल मुकाबले में निकोलस पूरन की अगुवाई वाली एमआई न्यूयॉर्क ने ग्लेन मैक्सवेल की कप्तानी वाली वॉशिंगटन फ्रीडम को 5 रनों से हराकर दूसरा MLC खिताब अपने नाम किया। इस जीत के साथ एमआई न्यूयॉर्क के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी और पूर्व कप्तान कायरन पोलार्ड 17 टी-20 फाइनल जीतने वाले दूसरे क्रिकेटर बने गए हैं। इस आर्टिकल में हम सर्वाधिक टी-20 फाइनल जीतने वाले क्रिकेटरों पर एक नजर डालेंगे। 

सर्वाधिक टी-20 फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी 

दूनियाभर की सबसे मशहूर टी-20 लीग में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से लौहा मनवा चुके मुंबई इंडियंस के पूर्व ऑलराउंडर और मौजूद स्पोर्टिंग स्टाफ मेंबर कायरन पोलार्ड ने एमआई न्यूयॉर्क के दूसरा मेजर लीग क्रिकेट खिताब जीतने के साथ अपने हमवतन ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रूप से सर्वाधिक टी-20 फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी बने गए हैं। दोनों कैरेबियन दिग्गजों ने अपने क्रिकेट करियर में अब तक दुनियाभर की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में 17-17 में जीत दर्ज की है। हालांकि इस दौरान उन दोनों ने क्रमश: 30 और 26 टी-20 फाइनल खेले हैं। 

इनके बाद पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक 16 टी-20 फाइनल जीत के साथ लिस्ट में तीसरे पायदान पर मौजूद है। वहीं रोहित शर्मा और सुनील नरेन 11-11 टी-20 फाइनल जीत के साथ चौथे और पांचवें पायदान पर काबिज है। गौरतलब है कि कायरन पोलार्ड ने मुंबई इंडियंस के साथ छह बार आईपीएल खिताब जीता है। वहीं उसके अलावा दो बार मेजर क्रिकेट लीग समेत 9 अन्य टी-20 फाइनल जीतने में कामयाब रहे हैं। ब्रावों ने भी चेन्नई सुपर किंग्स के साथ छह आईपीएल खिताब अपने नाम किए हैं। इसके अलावा वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खिताब अपने नाम कर चुके हैं। 

सर्वाधिक टी-20 फाइनल जीतने वाले खिलाड़ी 

ड्वेन ब्रावो - 17 

कायरन पोलार्ड - 17*

शोएब मलिक - 16*

रोहित शर्मा - 11*

सुनील नरेन - 11*