
Picture Credit: Twitter
भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट में 8 विकेट से हराकर कीवी टीम ने 36 सालों में अपनी पहली जीत दर्ज की थी। इस बड़े कारनामे बाद कीवी टीम ने सीरीज के पुणे टेस्ट में मेजबान टीम को 113 रनों से हारकर एक ओर कीर्तिमान अपने नाम दर्ज करवा दिया है। इस जीत के साथ कीवी टीम ने भारत के 12 सालों के लगातार सीरीज जीतने के सिलसिले को तोड़ दिया है। इस जीत के साथ ही टॉम लैथम ने एक उपलब्धि अपने नाम करते हुए यह कारनामा करने वाले पहले कीवी बल्लेबाज बन गए हैं।
टॉम लैथम बने भारत को सीरीज हाने वाले पहले कीवी कप्तान
भारत के 12 बरसों से लगातार जीत के सिलसिले को तोड़ते हुए कीवी टीम ने इतिहास रच दिया है। जारी तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने मेजबान भारत को 113 रनों से हराकर टेस्ट में शानदार जीत दर्ज करते हुए 2012 के बाद भारत को पहली बार घर पर सीरीज हारने वाली टीम बन गई है।
इस जीत के साथ ही कीवी कप्तान टॉम लैथम ने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया। लैथम अब भारत में टेस्ट सीरीज जीतने वाले न्यूजीलैंड के पहले कप्तान हैं। बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहली बार 1955/56 में भारत का दौरा किया था। गौरतलब है कि भारत को इससे पहले आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में चार मैचों की सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इस शानदार जीत के साथ न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है।
भारत के खिलाफ चल रही सीरीज एक कप्तान के रूप में लैथम की पहली सीरीज है। उन्होंने टिम साउथी की जगह ली, जिन्होंने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ 2-0 की हार के बाद पद छोड़ दिया था। नए कप्तान बनते ही टॉम लैथम ने इतिहास रचते हुए अपना नाम रिकॉर्ड बुक में दर्ज करवा लिया है। अब सीरीज का तीसरा टेस्ट 1 से 5 नवंबर तक मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।
रोहित शर्मा की घरेलू सरजमीं पर पहली हार
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में मिली करारी शिकस्त रोहित की घर पर पहली हार है। बता दें कि उन्होंने 2022 में विराट कोहली की जगह भारतीय टीम के कप्तान बने थे। हालांकि इससे पहले विराट कोहली अपने कप्तान के कार्यकाल में एक भी घरेलू सीरीज नहीं हारी थी।