पाकिस्तान हमेशा से ही अपने तेज तर्रार और शानदार गेंदबाजों के लिए जाना जाता रहा है। लेकिन आज से करीब 48 बरस पहले आज ही के दिन यानी 9 अक्टूबर 1976 को न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू करने वाले पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक जावेद मियांदाद ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लाहौर में खेले गए पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 163 रन बनाकर इतिहास रच दिया था।
मियांदाद ने डेब्यू मैच की पहली पारी में जड़ा शतक
लाहौर में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत निराशाजनक रही। एक समय पाकिस्तान ने महज 55 रनों के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। हालांकि इसके बाद बल्लेबाजी करने आए 19 वर्षीय डेब्यूडेंट जावेद मियांदाद ने 259 गेंदों पर 19 चौकों की मदद से 163 रनों की पारी खेलकर आसिफ इकबाल के साथ 281 रनों की साझेदारी कर पाकिस्तान को 417 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। उस दौरान दूसरे छोर पर मौजूद आसिफ इकबाल ने भी 166 रनों का योगदान दिया।
जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम महज 157 रनों पर सिमट गई। इसके चलते पाक टीम ने न्यूजीलैंड को फॉलोऑन करवाते हुए फिर से बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। हालांकि इस बार मार्क बर्गेस की 111 रनों की शतकीय पारी के चलते न्यूजीलैंड दूसरी पारी में 360 रन बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। ऐसे में पाकिस्तान ने जीत के मिले 105 रनों के लक्ष्य को चार विकेट के नुकसान पर महज 18 ओवर में हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की।
तीसरे मैच दोहरा शतक ठोककर बने यह कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी
टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में डबल सेंचुरी बनाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के धाकड़ बैटर जावेद मियांदाद के नाम पर है जिन्होंने वर्ष 1976 में 19 वर्ष 140 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ कराची में दोहरा शतक बनाया था। कराची में खेले गए सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में मियांदाद ने 29 चौकों और दो छक्कों की मदद से 206 रन की पारी खेली थी।
1976 से 2024 तक कोई भी बल्लेबाज अब तक जावेद मियांदाद का यह रिकॉर्ड नहीं तोड़ सका है। मियांदाद ने वेस्टइंडीज के जॉर्ज हैडली के रिकॉर्ड को तोड़कर यह उपलब्धि अपने नाम पर की थी। मियांदाद से पहले जॉर्ज हैडली ही टेस्ट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जमाने वाले बैटर थे, उन्होंने वर्ष 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ किंगस्टन में जब 223 रन की पारी खेली थी तब उनकी उम्र 20 साल 308 दिन थी।