india england sportstiger

भारत के लिए इंग्लैंड का दौरा शुरुआत से ही बेहद मुश्किल भरा रहा है। भारत ने पीछले दो दशक में महज 2007 में ही इंग्लैंड को उनके घर में हराकर सीरीज अपने नाम की थी। हालांकि आज से करीब छह साल पहले भारत को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान में खेले गए मुकाबले में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

भारत को इंग्लैंड से करना पड़ा था करारी शिकस्त का सामना

12 अगस्त 2018 को खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में डेढ़ दिन बारिश के कारण के बावजूद भारत चौथे दिन एक पारी और 159 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। भारत अपनी दोनों पारियों में क्रमश: 107 और 130 रन पर सिमट गई थी। मुकाबले में घातक इंग्लिश तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने नौ विकेट अपने नाम किए थे। हालांकि, बेन स्टोक्स की जगह शामिल किए गए ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 137 रन की नाबाद पारी खेलकर इंग्लैंड को 396 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। जिसके जवाब में भारतीय टीम 130 रनों पर सिमट गई। वोक्स को शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच खिताब दिया गया। 

मैच की विस्तार से बात करें तो भारत के सलामी बल्लेबाज मुरली विजय ने मैच की दोनों पारियों बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। वहीं कप्तान  विराट कोहली दोनों पारियों में क्रमश: 23 और 17 रन बनाकर शुरुआत मिलने के बावजूद बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे थे। भारत की ओर से स्टार स्पिनर आर अश्विन दोनों पारियों में क्रमश: 29 और 33 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे थे। वहीं इग्लैंड के लिए ऑलराउंडर क्रिस वोक्स ने 137 रनों की शानदार पारी और इंग्लिश विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो ने 93 रनों की पारी खेलकर इंग्लैडं को एक पारी और 159 रनों से मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया था। 

इस दौरे पर खेले गए पांच टेस्ट मुकाबलों में से भारत महज एक टेस्ट जीतने में कामयाब रहा था। वहीं इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सीरीज 4-1 से अपने नाम की थी।