brendon mccullum sportstiger

आज से 43 बरस पहले आज ही के दिन यानी 27 सितंबर 1981 को न्यूजीलैंड के डुनेडिन, ओटागो में जन्में इंग्लैंड टीम के मौजूदा कोच ब्रेंडन मैकुलम ने अपने क्रिकेट करियर में कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए है। इस पूर्व कीवी कप्तान ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी शैली से क्रिकेट जगत में अपना लोहा मनवाया है। 

टेस्ट क्रिकेट में बनाए मैकुलम ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड

साल 2004 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले ब्रेंडन मैकुलम का टेस्ट क्रिकेट करियर बेहतरीन रहा है। मैकुलम करीब 14 साल के लंबे समय तक कीवी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। और इस दौरान कई शानदार वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया है। 

ब्रैंडन मैक्कुलम न्यूजीलैंड के पहले और इकलौते क्रिकेटर हैं जिन्होंने टेस्ट में तिहरा शतक जड़ने का कारनामा किया। मैक्कुलम ने ये उपलब्धि साल 2014 में वेलिंग्टन में भारत के खिलाफ हासिल की थी। इस मुकाबले में उन्होंने 559 गेंद खेलते हुए 302 रनों की शानदार पारी खेली थी।  इसके साथ ही मैकुलम के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। मैकुलम ने यह कारनामा 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 54 गेंदों पर जड़कर अपने नाम किया था। हालांकि यह शानदार शतक मैकुलम के टेस्ट करियर का आखिरी टेस्ट शतक साबित हुआ।

इसके साथ ही मैकुलम टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 107 छक्के जड़कर सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड अपने नाम कर रखा है। जिसे तोड़ना अब भी किसी भी बल्लेबाज के लिए आज भी आसान नहीं है। टेस्ट क्रिकेट इतिहास में केवल दो ही बल्लेबाज आज तक 100 से अधिक छक्के जड़ सके हैं। उनके में मैकुलम के साथ ऑस्ट्रेलियन दिग्गज एडम गिलक्रिस्ट के नाम दर्ज है।  मैकुलम के नाम 101 टेस्ट मैचों में 38.64 की औसत से 6453 रन दर्ज है। वहीं 260 वनडे मुकाबलों में पूर्व कीवी बल्लेबाज के नाम 30.41 की औसत से 6038 रन दर्ज है। 

IPL में मैकुलम के नाम दर्ज है पहला शतक

पूर्व कीवी कप्तान ब्रैंडन मैकुलम इंटरननेशनल क्रिकेट के ही नहीं बल्कि लीग क्रिकेट के भी बेहतरीन खिलाड़ी रह चुके हैं। IPL इतिहास का पहला शतक मैकुलम के नाम है।  मैकुलम  ने IPL 2008 में RCB के खिलाफ मुकाबले में 73 गेंदों में 158 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 10 चौके और 13 छक्के जड़े थे।