aaron finch sportstiger

ऑस्ट्रेलिया के धमाकेदार बल्लेबाजों में से एक रहे एरोन फिंच का जन्म तकरीबन 38 बरस पहले आज ही के दिन यानी 17 नवंबर 1986 को ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया में हुआ था। फिंच ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 जनवरी 2011 को अपना टी-20 डेब्यू किया था। इसके बाद से इस विस्फोटक बल्लेबाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक कई वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाए।  

ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड कप खिताब जीताने में निभाई थी अहम भूमिका 

वाइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रह चुके एरोन फिंच 17 नवंबर, 2024 को अपना 38वां जन्मदिन मना रहे हैं। फिंच ने अपने क्रिकेट करियर में 146 वनडे मैच खेले, जिसमें 38.89 की औसत से 5,406 रन बनाए और जिनमें 17 शतक और 30 अर्धशतक शामिल है। हालांकि अपने शानदार क्रिकेट करियर के दौरान फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के कई लिए अहम पारियां खेली थी। मगर 2015 वनडे वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने135 रन  बनाकर ऑस्ट्रेलिया को मुकाबला जीताने में अहम योगदान दिया था। 

इसके साथ ही फिंच T20 वर्ल्ड कप 2021 ऑस्ट्रेलिया के कप्तान के तौर पर खेलते नजर आए। जहां दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर पहली बार प्रतिष्ठित वर्ल्ड खिताब अपने नाम किया था। फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने 103 T20I मैचों में 34.28 की औसत और 142.53 के स्ट्राइक-रेट से 3,120 रन बनाए। इसके साथ ही फिंच ने 2018 में हरारे स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे के खिलाफ 16 चौके और 10 छक्के लगाते हुए सिर्फ 56 गेंदों में 172 रन बनाए।

जोकि टी-20आई इतिहास का दूसरा बेस्ट व्यक्तिगत स्कोर है।  टी20ई क्रिकेट में अपने कारनामों के अलावा फिंच ने फ्रेंचाइजी टी20 क्रिकेट में भी अपना लोहा मनवाया।दूनिया के कई टूर्नामेंटों में खेलने वाले फिंच ने इंडियन प्रीमियर लीग में 9 टीमों से खेलते नजर आए। इस दौरान उन्होंने 92 मुकाबलों में 25.19 की औसत से 2091 रन बनाए। जिसमें 15 अर्दशतकीय पारियां शामिल थी।