
भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज चेतन शर्मा ने आज से तकरीबन 37 साल पहले भारत की मेजबानी में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैट्रिक लेकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। इसके साथ चेतन शर्मा वर्ल्ड क्रिकेट इतिहास में पहली हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने।
चेतन शर्मा ने कीवी टीम के खिलाफ हैट्रिक लेकर रचा इतिहास
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज चेतन शर्मा को वर्ल्ड कप हैट्रिक मैन के नाम से भी जाना जाता है। वह पहले ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक ली थी। चेतन ने यह कारनामाभारत की मेजबानी में खेले गए 1987 के वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था।
शर्मा ने अपने छठें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर कीवी टीम के तीन बल्लेबाजों को बोल्ड कर हैट्रिक ली थी। उन्होंने केन रदरफर्ड, इयान स्मिथ और इवन चैटफील्ड को चलता किया था। यह चेतन शर्मा का उनके करियर का सबसे यादगार ओवर था। इसके साथ ही चेतन शर्मा वर्ल्ड कप इतिहास में हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे।
गावस्कर ने खेली शतकीय पारी
आज से तकरीबन 37 साल पहले आज ही के दिन यानी 31 अक्टूबर 1987 को नागपुर में न्यूजीलैंड खेले गए मुकाबले में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 9 विकेट पर 221 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 32.1 ओवर में 224 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया था। टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने इस मुकाबले में नाबाद 103 रन की गजब पारी खेली थी।
यह गावस्कर के करियर का इकलौता वनडे शतक है। वहीं दूसरी छोर पर मौजूद क्रिस श्रीकांत ने 58 गेंदों में 75 रन बनाए। चेतन शर्मा को उनकी हैट्रिक और सुनील गावस्कर को उनके शतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।