
Credit: ICC
आज से 26 बरस पहले आज ही के दिन यानी 8 सितंबर, 1999 को पंजाब के फाजिल्का जन्में शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक कई अहम पारियां खेली है। गिल 2018 में अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के उप-कप्तान थे। भारतीय युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अपने छोटे से करियर में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है। 2018 में अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारत की खिताबी जीत दिलाने में गिल की अहम भूमिका थी। उस टूर्नामेंट में गिल दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे।
इंग्लैंड में सीरीज में रहे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
हाल ही में रोहित शर्मा की जगह टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रचते हुए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा पर समाप्त की। कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में एक समय टीम इंडिया 2-1 से सीरीज में पीछे थी उसके बाद शानदार वापसी करते हुए सीरीज 2-2 पर ड्रा करने में कामयाबी हासिल की। इस सीरीज में भारतीय युवा कप्तान शुभमन गिल के नाम इंग्लैंड में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान के रूप में बड़ी उपलब्धि दर्ज हुई।
अंडर-19 वर्ल्ड कप में रहे हैं भारत के सर्वाधिक रन स्कोरर
अंडर-19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल ने भारत की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और छह मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब अपने नाम किया। शुभमन गिल को 2018 में अपना पहला आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट KKR से मिला, जब कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 1.88 करोड़ रुपये में खरीदा था।
बता दें कि उन्होंने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के कप्तान के रूप में भी कार्यभार संभाला। भारतीय कप्तान के रूप में अपनी पहली सीरीज में गिल ने जिम्बाब्वे को 4-1 से हराकर शानदार शुरुआत की। इसके बाद हाल ही में टेस्ट सीरीज में 2-2 से शानदार बराबरी की।