
Credit: Google
आज से ठीक 10 बरस पहले आज ही के दिन यानी 19 जुलाई 2015 को ऑस्ट्रेलिया ने एशेज के इतिहास में रनों के लिहाज से अपनी तीसरी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मेहमान टीम ने क्रिकेट के अपने घरेलू मैदान पर श्रृंखला का दूसरा टेस्ट 405 रनों के विशाल अंतर से जीता। खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली। पहला टेस्ट 169 रनों से जीतने के बाद, घरेलू टीम खेल के हर पहलू में मेहमान टीम से पिछड़ गई।
ऑस्ट्रेलिया ने तीसरी सबसे बड़े अंतर से जीता मैच
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 588 रनों का विशाल स्कोर बनाया और अपनी पहली पारी घोषित कर दी। क्रिस रोजर्स और स्टीव स्मिथ की जोड़ी ने लॉर्ड्स में शानदार बल्लेबाजी की। रोजर्स ने 300 गेंदों में 173 रन बनाए, जबकि स्मिथ ने 346 गेंदों में 215 रनों की शानदार पारी खेली। डेविड वार्नर और पीटर नेविल ने भी अच्छा योगदान दिया। इंग्लैंड शुरू से ही बैकफुट पर दिख रहा था। इससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने बल्लेबाजों का आत्मविश्वास कम नहीं हुआ।
इंग्लैंड अपनी पहली पारी में सिर्फ़ 312 रन ही बना पाया और उसे 244 रनों की विशाल बढ़त मिल गई। एलिस्टर कुक ने शीर्ष क्रम में अच्छी बल्लेबाज़ी की और 96 (233) रन बनाए। निचले मध्यक्रम में बेन स्टोक्स ने 87 (128) रनों की पारी खेलकर प्रभावशाली प्रदर्शन किया। अन्य बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए, जिसके कारण इंग्लैंड का स्कोर एक अच्छी बल्लेबाजी वाली पिच पर कम रहा। लॉर्ड्स जैसी पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
जोश हेज़लवुड और मिचेल जॉनसन ने 3-3 विकेट लिए। मिचेल मार्श ने दो विकेट लिए, जबकि नाथन लियोन और मिचेल स्टार्क ने एक-एक विकेट लिया। दूसरी पारी में, ऑस्ट्रेलिया ने अच्छी बल्लेबाजी की और कुछ तेज़ रन बनाने की कोशिश की। बल्लेबाज़ों के सामूहिक प्रयास की बदौलत उन्होंने ये रन बनाए। वार्नर ने 83(116) रनों की पारी खेली और सबसे ज़्यादा रन बनाए। रोजर्स ने 77 गेंदों में 49 रन बनाए और स्मिथ ने 58(48) रनों की तेज पारी खेलकर सुर्खियों बंटोरी।
इंग्लैंड को 509 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। बड़े लक्ष्य का पीछा करने का भारी दबाव घरेलू टीम की बल्लेबाजी में साफ दिखाई दे रहा था। वे ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ों ने मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया। जॉनसन ने फिर से 27 रन देकर 3 विकेट चटकाए। हेज़लवुड और लियोन ने दो-दो विकेट लिए, जबकि स्टार्क और मार्श ने एक-एक विकेट लिया। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 405 रनों से हरा दिया।