india win icc under 19 world cup for a record fourth time

आज से ठीक 7 बरस पहले आज ही के दिन यानी 3 फरवरी 2018 को भारत की युवा टीम ने माउंट माउंगानुई में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार खिताब अपने नाम किया था। पृथ्वी शॉ की अगुवाई वाली भारतीय टीम पूरे टूर्नामेंट में अपराजीत रही और अपने सभी छह मुकाबले जीतकर खिताब अपने नाम किया। 

भारत ने रिकॉर्ड चौथी जीता था अंडर-19 वर्ल्ड कप 

7 साल पहले आज ही के दिन भारत की युवा ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराकर रिकॉर्ड चौथी बार आईसीसी अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता था। पृथ्वी शॉ के नेतृत्व वाली टीम सभी छह मैच जीतकर टूर्नामेंट में अजेय रही। भारत ने फाइनल में एंट्री करने से पहले सेमीफाइनल में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज की थी। फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.2 ओवर में जोनाथन मेर्लो की 76 रनों की शानदार पारी की मदद से 216 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। भारत की ओर से इशान पोरेल, शिव सिंह, कमलेश नागरकोटी और अनुकूल रॉय 2-2  विकेट चटकाए। वहीं शिवम मावी को एक सफलता मिली। 

जवाब में 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मंजोत कालरा की नाबाद 101 और विकेटकीपर हार्विक देसाई की नाबाद 47 रनों की पारी ने टीम को मजबूत स्थिती में पहुंचा दिया। जिसके चलते भारत ने यह लक्ष्य महज 38.5 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और कालरा ने कुछ आत्मविश्वास भरे शॉट खेलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी।

मगर ऑस्ट्रेलिया की ओर से विल सदरलैंड के ने कप्तान शॉ (29) को क्लीन बोल्ड करने और 71 रन की साझेदारी तोड़कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई। शुभमन गिल और मनजोत कालरा ने अर्धशतकीय साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को मैच से लगभग बाहर कर दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 70 रन की साझेदारी की। हालांकि परम उप्पल ने शुभमन (31) को आउट किया। हालांकि भारत ने आखिरी में 8 विकेट से मुकाबला जीतते हुए रिकॉर्ड चौथी बार अंडर-19 वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया।मनजोत कालरा को शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया, जबकि शुभमन गिल को पूरी सीरीज में शानदार बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड दिया गया।