new zealand defeated india on 6th day to win the inaugural wtc title in 2021

Picture Credit: X/@ICC

आज से ठीक 4 बरस पहले आज ही के दिन यानी 23 जून 2021 को न्यूजीलैंड ने भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल में 8 विकेट से हराकर आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के पहलें संस्करण का खिताब अपने नाम किया था। न्यूजीलैंड की ओर से काईल जैमीसन ने दोनों पारियों में मिलाकर सात विकेट अपने नाम किए। 

भारत को हराकर न्यूजीलैंड ने जीता WTC 2021 खिताब 

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 का फाइनल मुकाबला साउथ हैम्पटन के मैदान पर खेला गया। खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर भारत ने पहली पारी में केवल 217 रन बोर्ड पर लगाए। भारत की ओर से अजिंक्य रहाणे ने सर्वाधिक 49 रन बनाए। उनके अलावा कप्तान विराट कोहली ने 44 रनों का योगदान दिया। वहीं रोहित शर्मा ने 34 रनों की शानदार पारी खेली। न्यूजीलैंड की ओर से काईल जैमीसन ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए। उनके अलावा ट्रेंट बोल्ड और नील वैगनर ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। 

जवाब में बल्लेबाजी करने आई कीवी टीम ने 249 रन बना दिए। कीवी टीम की ओर से सलामी बल्लेबाज डेवोन कोनवे ने टॉम लैथम के साथ पहले विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी की। हालांकि लैथम 30 रन बनाकर अश्विन का शिकार हुए। वहीं कोनवे ने 54 रनों का योगदान दिया। इसके साथ ही कप्तान केन विलियमसन ने 49 रनों की पारी खेलकर कीवी टीम की मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। भारत की ओर से शमी ने चार और इशांत शर्मा ने तीन विकेट अपने नाम किए।

 

हालांकि दूसरे पारी में भारतीय बल्लेबाज जबरदस्त संघर्ष करते नजर आए और टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के सामने भारतीय पारी महज 170 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में पंत 41 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। हालांकि जीत के लिए मिले 139 रनों के लक्ष्य को कीवी टीम ने महज 2 विकेट के नुकसान पर हासिल करते हुए धमाकेदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ कीवी टीम ने भारत को 8 विकेट से हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया।