pcb breaks silence on ct moving out of pakistan

Picture Credit: X

पाकिस्तान अगले साली की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाला है। इसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने तैयारियां जोर-शोर से शुरु कर दी है। हालांकि बीते दिन टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट ने दावा किया था कि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान की बजाय हाइब्रिड मॉडल पर खेली जा सकती है। अगर भारत फाइनल में पहुंचने में कमायबा रहा तो खिताबी मुकाबला लाहौर की जगह यूएई में खेले जाने की संभावना है। हालांकि इस रिपोर्ट पर पीसीबी ने चुप्पी तोड़ते हुए इसका खंडन किया है। 


चैंपियंस ट्रॉफी के हाइब्रिड मॉडल पर पीसीबी ने तोड़ चुप्पी

पिछले दिन आई एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया था कि अगर भारत आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल  के लिए क्वालीफाई   करने में कामयाब रहता है तो खिताबी मुकाबला  लाहौर से बाहर खेला जा सकता है।  इस बीच इस रिपोर्ट पर आखिरकार पीसीबी ने चुप्पी तोड़ दी है।  मोहसिन नकवी के नेतृत्व वाली पीसीबी ने आखिरकार दावों को खारिज करते हुए चौंकाने वाला जवाब दिया। पाकिस्तान स्थित दुनिया न्यूज ने बताया कि पीसीबी ने भारत के क्वालीफाई करने पर प्लेऑफ को यूएई में स्थानांतरित करने की अफवाहों को खारिज करते हुए दावों को तुरंत संबोधित किया।

 पीसीबी ने कहा, "भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव के बावजूद, पीसीबी एक सफल और निर्बाध टूर्नामेंट सुनिश्चित करने के लिए अपने रुख पर अडिग है। पीसीबी के प्रवक्ता ने कहा, "चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल को पाकिस्तान से बाहर ले जाने की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा, "हम यह सुनिश्चित करने के लिए लगन से काम कर रहे हैं कि टूर्नामेंट की सभी तैयारी सही दिशा में हो और हमें विश्वास है कि पाकिस्तान एक यादगार आयोजन की मेजबानी करने में सक्षम होगा।

गौरतलब है कि पीसीबी द्वारा टूर्नामेंट का शेड्यूल आईसीसी को भेजने के बाद से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसके अलावा, भारत की भागीदारी भी संदेह में है क्योंकि उन्होंने देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण जुलाई 2008 से पाकिस्तान की यात्रा नहीं की है। दोनों देशों ने आखिरी बार 2012-13 में द्विपक्षीय श्रृंखला खेली थी और केवल आईसीसी टूर्नामेंटों में उनका सामना हुआ था।