rashid khan 3

राशिद खान ने एक बार फिर वनडे और टी20 दोनों में 200 विकेट लेने वाले इतिहास के दूसरे क्रिकेटर बन गए हैं। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर ने बांग्लादेश के खिलाफ चल रही तीन मैचों की सीरीज में पहले वनडे मुकाबले में घातक गेंदबाजी कराते हुए यह उपलब्धि हासिल की।

राशिद खान के नाम दर्ज हुए बड़ी उपलब्धि 

बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच जारी वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में ही स्टार ऑलराउंडर राशिद खान ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम दर्ज कर ली है। दरअसल राशिद खान वनडे फॉर्मेट में अफगानिस्तान के लिए विकेटों का दोहरा शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मुकाबले में 3 बल्लेबाजों को वापस भेजा। राशिद खान से पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउथी इससे पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में यह दुर्लभ दोहरा शतक लगा चुके हैं। राशिद की उपलब्धि मौजूदा समय में उनकी धमाकेदार गेंदबाजी को साबित करती है।

यह ऐतिहासिक क्षण 6 अक्टूबर को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आया, जहां राशिद ने 10 ओवर में 38 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली और नूरुल हसन को आउट किया। जिसके चलते बांग्लादेश की टीम 221 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई। इस मैच में उन्होंने पहले विकेट के तौर पर अपना वनडे क्रिकेट में उनका 200वां विकेट हासिल किया, जिससे वे किसी भी अंतरराष्ट्रीय फॉर्मेट में 200 विकेट तक पहुंचने वाले पहले अफगान खिलाड़ी बन गए।

इस ऐतिहासिक उपलब्धि के साथ राशिद ने महान शेन वार्न को भी पीछे छोड़ते हुए 200 वनडे विकेट लेने वाले दूसरे सबसे तेज स्पिनर बन गए। केवल पाकिस्तान के सकलैन मुश्ताक ने ही 104 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की। जब पारी से मापा जाता है, तो राशिद अब सकलैन, मिशेल स्टार्क, मोहम्मद शमी और ट्रेंट बोल्ट के बाद कुल मिलाकर पांचवें सबसे तेज स्थान पर हैं।

अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले गेंदबाज

राशिद खान - 202*

मोहम्मद नबी - 176

दौलत जादरान - 115

मुजीब उर रहमान - 101

गुलबदीन नायब - 74