
आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में हल्की बारिश के चलते अभी ग्राउंड को कवर्स से ढक दिया गया है। जिसके चलते अभी टॉस नहीं हो पाया है। इस मुकाबले में कम से कम पांच ओवर्स का मैच कराने के लिए 10:56 बजे तक का कट ऑफ टाइम रखा गया है।
बारिश के चलते टॉस में हुई देरी
बेंगलुरु में हो रही हल्की बारिश के चलते एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के 34वें मुकाबला अब तक शुरु नहीं हुआ है। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी अहम है। दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मुकाबला जीतकर इस मुकाबले के लिए मैदान पर उतरने को तैयार है।
हालांकि बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में 5-5 ओवर्स का मुकाबला कराने के लिए आखिरी कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार 10:56 बजे तक है। हालांकि चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रही तेज बारिश के चलते भी ग्राउंड कवर्स से ढका हुआ है।
बारिश के चलते रद्द हुआ मैच तो क्या होगा
इस मुकाबले से पहले दोनोंं टीमें 6-6 मुकाबलों में से 4-4 में जीत दर्ज करके 8-8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में क्रमश: तीसरे और चौथे पायदान पर काबिज है। हालांकि अगर बारिश के चलते यह मुकाबला रद्द हो जाता है तो उस केस में दोनों टीमों को 1-1 अंक दिया जाएगा। हालांकि इस मैच में 5-5 ओवर का मुकाबला कराने के आखिरी कट ऑफ टाइम 10:56 बजे तक है तो माना जा सकता है कि दोनों टीमों के बीच 5-5 ओवर का मुकाबला देखा जा सकता है।
वहीं दोनों टीमों के बीच खेले गए हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनोें टीमों ने अब तक एक दूसरे के सामने 33 मुकाबले खेलें हैं। जिसमें से बेंगलुरु के नाम 16 मैचों में जीत वहीं पंजाब 17 मुकाबलों में जीतने में कामयाब रहा है।