rest of india squad for zr irani cup 2024 announced

Picture Credit: X

BCCI की मेन्स चयन समिति ने आगामी आईडीएफसी फर्स्ट बैंक जेडआर ईरानी कप 2024 के लिए शेष भारत टीम का चयन किया है, जो 2023-24 रणजी ट्रॉफी चैंपियन मुंबई और शेष भारत के बीच खेला जाएगा। इन मैचों का आयोजन इस बार मुंबई की जगह लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में 1 से 5 अक्टूबर 2024 तक होने वाला है। 

ईरानी कप के लिए शेष भारत टीम का ऐलान

रिकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी का खिताब अपने नाम करने वाली मुंबई टीम का सामना ईरानी कप 2024 में ऋतुराज की अगुवाई वाली शेष भारत के खिलाफ होने वाला है। इस मुकाबले का आयोजन 1 से 5 अक्टूबर के बीच लखनऊ के एकाना स्टेडियम में किया जाएगा। इस रोमांचक मुकाबले के लिए मेन्स सलेक्शन कमेटी ने शेष भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। 

जिसमें दलीफ ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले कई स्टार खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। वहीं टीम की अगुवाई दलीप ट्रॉफी में भारत सी की कप्तानी करने वाले युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई है। 

गौरतलब है कि दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की टीम में बरकरार रखे गए सरफराज खान को कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से  रिलीज किया  जाएगा। ताकी सरफराज ईरानी कप में रणजी चैंपियन मुंबई टीम का प्रतिनिधित्व कर सके। 

ईरानी कप 2024 के लिए शेष भारतीय टीमः 

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उप-कप्तान), साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मानव सुथार, सारांश जैन, प्रसिद्ध कृष्णा, मुकेश कुमार, यश दयाल, रिकी भुई, शाश्वत रावत, खलील अहमद, राहुल चाहर।

नोटः * ध्रुव जुरेल और यश दयाल को शेष भारत की टीम में चुना गया है और उनकी भागीदारी कानपुर में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में शामिल नहीं होने के अधीन है। दूसरा टेस्ट 27 सितंबर से शुरू होगा।