rinku singh gifts scooter worth rs 1 lakh to sister

एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ विजेय चौका लगाने वाले भारत के स्टार फिनिशर रिंकू सिंह अक्सर अपने बड़े दिल के लिए जाने जाते रहे हैं। ऐसी ही एक ओर वजह के चलते रिंकू सिंह सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल एशिया कप के बाद दुबई से लौटे रिंकू सिंह ने अपनी बहन को एक सरप्रजाइ गिफ्ट दिया है। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। 

रिंकू सिंह ने बहन को 1 लाख रुपये की स्कूटी दी गिफ्ट 

भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह ने अपनी बहन नेहा को एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट देकर इंटरनेट पर सुर्खियां बनाई है। टी20 एशिया कप 2025 में विजेय भारतीय टीम का हिस्सा रहे रिंकू ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में एक गेंद के यादगार कैमियो के साथ जीत दिलाई थी। भारत को सिर्फ एक रन की जरूरत के साथ टूर्नामेंट की अपनी पहली गेंद का सामना करते हुए, कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार ने एक चौका मारकर टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। उस मुकाबले में भारत के लिए तिलक वर्मा ने 69 रनों की नाबाद पारी खेलकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

भारत की जीत के कुछ दिनों बाद, रिंकू सिंह ने बड़ा दिल दिखाते हुए अपनी बहन को एक विदा वीएक्स2 प्लस रेड इलेक्ट्रिक स्कूटी गिफ्ट में दी, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख रुपये है। रिंकू सिंह की बहन नेहा सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने नए गिफ्ट के साथ अपनी और रिंकू की कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं। नेहा ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "थैंक यू रिंकू भैय्या।"

गौरतलब है कि इससे पहले रिंकू सिंह ने नवंबर 2024 में अलीगढ़ में एक शानदार तीन मंजिला बंगला भी खरीदा था। 3.5 करोड़ रुपये में खरीदे गए इस बंगले का नाम रिंकू की मां के नाम पर वीणा पैलेस रखा गया है।