rohit 1

भारतीय स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा इस समय इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में हिस्सा ले रहे हैं। 22 मार्च से शुरु हुए इस दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग का फाइनल मुकाबला 25 मुई को खेला जाएगा। इसके एक दिन बाद ही मुंबई टी-20 लीग का आगाज होगा। 2018 और 2019 में आयोजित हुई लीग का आयोजन कोविड के चलते बीच के कुछ बरसों में बंद हो गया। हालांकि अब लीग के तीसरे सीजन के लिए रोहित शर्मा को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। 

रोहित शर्मा बने मुंबई टी-20 लीग का चेहरा 

2018 में शुरु हुए इस लीग के तीसरे सीजन में कुल 8 टीमें हिस्सा लेंगी। जिसमें से दो टीमों के नए मालिक होंगे। रोडवे सॉल्यूशंस इंडिया इंफ्रा लिमिटेड और रॉयल एज स्पोर्ट्स एंड एंडरटेनमेंट शामिल है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के चीफ अंजिक्य नाइक ने कहा कि रोहित शर्मा को लीग के साथ जुड़ाव केवल क्रिकेटरों को प्रेरित नहीं करेगा। बल्कि लीग का कद काफी बढ़ जाएगा। 

इस बारे में बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा, "हमारा घरेलू ढांचा हमेशा भारतीय क्रिकेट की सफलता की नींव रहा है।टी20 मुंबई जैसे लीग उस यात्रा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।वे ऐसे मंच के रूप में काम करते हैं जो नई प्रतिभाओं को सामने लाने और युवा खिलाड़ियों को आवश्यक अनुभव प्रदान करते हैं। मुंबई के पास एक समृद्ध क्रिकेट विरासत है, और हमने यहां से कुछ अविश्वसनीय खिलाड़ियों को उभरते देखा है।लीग की वापसी देखकर बहुत अच्छा लग रहा है और मैं इसका हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हूं।मैं हर युवा को इस अवसर का लाभ उठाने और अपनी छाप छोड़ने के लिए प्रोत्साहित करूंगा।मुझे विश्वास है कि तीसरा सत्र एक यादगार अनुभव होगा-न केवल खिलाड़ियों के लिए, बल्कि फैंस के लिए भी।" 

गौरतलब है कि रोहित शर्मा जारी आईपीएल में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। उनके बल्ले से अब तक कोई बड़ी पारी नहीं आई है।