
Picture Credit: X
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का सेमीफाइनल मुकाबला कल यानी 30 अक्टूबर को खेला जाएगा। इस अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए मुकाबले में प्रतीका रावल को तौर पर बड़ा झटका लगा है। टीम इंडिया की ऑलराउंडर प्रतीक रावल आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के शेष मैचों से बाहर हो गई हैं। उन्हें नवी मुंबई में बांग्लादेश के खिलाफ टूर्नामेंट के अंतिम लीग चरण के मैच में फील्डिंग करते समय टखने और घुटने में चोट लगी थी। उनकी जगह अब शेफाली वर्मा को शामिल किया गया है।
शेफाली वर्मा की हुई भारतीय टीम में एंट्री
भारतीय टीम महिला वर्ल्ड कप के नॉकआउट यानी सेमीफाइनल में पुहंच गई है। वह अपना पहला वर्ल्ड कप खिताब जीतने से महज दो जीत दूर है। हालांकि आखिरी लीग मुकाबले में भारतीय टीम को प्रतीका रावल की चोट से बड़ा झटका लगा है। रावल चोट के चलते जारी वर्ल्ड कप से बाहर हो गई है। अब बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रखेगी।
हालांकि महिला चयन समिति ने प्रतीक रावल की जगह शैफाली वर्मा को टीम में शामिल किया है। प्रतीका के चोटिल होने के बाद बीसीसीआई ने आईसीसी से शेष टूर्नामेंट के लिए शेफाली को टीम में शामिल करने के लिए मंजूरी मांगी थी। जिसकी मंजूरी मिल गई थी। शेफाली बीते एक साल से भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पा रही थी। उन्होंने आखिरी बार 29 अक्टूबर 2024 को भारत के लिए वनडे मुकाबला खेला था।
यहां देखिए एक्स पोस्ट:
भारत की अपडेटेड टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह ठाकुर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, स्नेह राणा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा
स्टैंडबाय खिलाड़ी: तेजल हसब्निस, प्रेमा रावत, प्रिया मिश्रा, मिन्नू मणि, सयाली सतघरे



