why virat kohli and rohit sharma crucial for india in world cup 2027

Credit: ICC

भारत  और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में खेले जाने वाले सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले से पहले टीम इंडिया के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने रोहित शर्मा और विराट कोहली की फॉर्म को लेकर ऐसा अटपटा बयान दिया है जिसे सुनकर फैंस भी पूरी तरह से हैरान हो गए।

रोहित-कोहली को लेकर बैटिंग कोच का अजीबो-गरीब बयान 

सितांशु कोटक से एडिलेड मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित-कोहली की फॉर्म के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘उन्होंने आईपीएल खेला है। तैयारी बहुत अच्छी रही है। मुझे लगता है कि मौसम की वजह से दिक्कतें आई। अगर ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजी के लिए आता तो उसकी भी स्थिति ऐसी ही होती। जब चार-पांच बार रुकावट आती है और हर दो ओवर में आप अंदर जाकर वापस बाहर आते हैं तो ये आसान नहीं होता।’

इसके बाद सितांशु कोटक से पूछा गया कि क्या विराट-रोहित को बल्लेबाजी कोच के मार्गदर्शन की जरूरत है? तो उन्होंने कहा कि उनका मानना ​​है कि जब तक बहुत जरूरी न हो तब तक किसी भी बल्लेबाज की तकनीक को लेकर कम से कम दखल दिया जाना चाहिए। रोहित और विराट दोनों अच्छी लय में हैं और उन्होंने नेट्स पर अच्छी बल्लेबाजी की है।

गौरतलब है कि एडिलेड में मंगलवार को टीम इंडिया ने जमकर अभ्यास किया और रोहित-विराट अच्छे नजर आए। रोहित और विराट ने नेट्स पर एक घंटे तक बैटिंग की। अब देखना ये है कि विराट-रोहित एडिलेड में कैसा प्रदर्शन करते हैं। एडिलेड में दूसरा वनडे गुरुवार को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। इस मैच को टीम इंडिया नहीं जीती तो सीरीज हाथ से निकल जाएगी।